जयपुर के ज्ञान विहार स्कूल की शिक्षिका व संपर्क संस्थान की प्रदेश समन्वयक रेनू शर्मा को नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति परमानन्द झा व पूर्व केन्द्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा कर्म श्री अवार्ड से दिल्ली में सम्मानित किया गया।
उनको ये अवार्ड विश्व बंधुत्व के लिए अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एवं इंडो नेपाल समरसता ऑर्गनाइजेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय संयुक्त सम्मेलन में मंगलवार को दिया गया। समरसता मंच के चैयरमेन महावीर टोरडी सचिव कुलदीप शर्मा सहित सभी अतिथियों ने रेनू शर्मा को सोफा शाल व मैडल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर समारोह में 120 देशों के प्रतिनिधियों ने भी अपने अपने देशों की विचार धारा से अवगत कराया। रेनू शर्मा शब्द मुखर लेखिका, कवयित्री है व समाज सेवा के कार्यो से जुड़ी हुई है उनको ये अवार्ड उनके सामाजिक कार्यो व साहित्य के क्षेत्र में उनके कार्यो का अवलोकन कर अनवरत परिश्रम पर दिया गया।
इस दौरान रेनू शर्मा को इस अवार्ड से नवाजे जाने पर पालनहार फाउंडेशन की सचिव संगीता राजा भाजपा मंडल कोटखावदा जयपुर देहात आई.टी सेल सयोंजक शुभम शर्मा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संस्था समन्यवक अंकुर शर्मा प्रशा अनुसंधान की सचिव सविता गुप्ता प्रमोद तिवारी पल्लवी जोशी सहित रिशेतदारो व परिजनों ने रेनू शर्मा को यह अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी।
[स्रोत- नवरतन सैन]