बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग में होने वाले इकलौते मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स का आमना-सामना होगा जिसमें दोनों टीमें रात्रि 8:00 बजे से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में टकराएंगी. जहां एक तरफ दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल 2018 की पॉइंट टेबल में सबसे नीचे आठवें पायदान पर है तो वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम 6 अंक लेकर अंकतालिका में छठवें स्थान पर है. यह मैच राजस्थान के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है अगर इस मैच में राजस्थान हार जाती है तो अंतिम चार में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा.
राजस्थान रॉयल्स को हर हाल में जीत चाहिए और राजस्थान को दिल्ली के खिलाफ इस मैच में जीत दिलाने के लिए यह तीन खिलाड़ी बहुत हैं-
संजू सैमसन :
11 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला जयपुर के मैदान में हुआ था इस मैच में संजू सैमसन ने 37 रन बनाए थे उसके अगले ही मैच में संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 92 रनों की पारी खेली थी, इस पारी के दौरान उन्होंने शानदार 10 छक्के लगाए थे यदि ऐसी ही पारी वह दिल्ली के खिलाफ खेलते हैं तो राजस्थान का काम आसान हो जाएगा.
जयदेव उनादकट:
राजस्थान रॉयल्स का सबसे महंगा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अब तक पुरे आईपीएल में अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाया है. आईपीएल 2018 में जयदेव उनादकट ने अब तक सिर्फ 4 विकेट चटकाए हैं यदि इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली से पार पाना है तो जयदेव उनादकट को अच्छी गेंदबाजी करके ज्यादा विकेट चटकाने होंगे. यदि वह ऐसा करते हैं तो राजस्थान रॉयल्स की जीत का रास्ता आसान हो जाएगा.
बेन स्टोक्स:
आईपीएल के इतिहास में पिछले 2 साल से सबसे महंगे बिक रहे बेन स्टोक्स सीजन 11 में बिल्कुल भी असरदार नहीं रहे हैं. जिसके चलते राजस्थान रॉयल्स को कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा यदि ऑलराउंडर बेन स्टोक्स दिल्ली के खिलाफ बुधवार को कोई जलवा दिखाते हैं राजस्थान रॉयल्स की जीत की राह आसान हो जाएगी. बेन स्टोक्स अपनी गेंदबाजी से और अपनी बल्लेबाजी से कमाल करने में सक्षम है जो राजस्थान की जीत के लिए काफी होगा.


















































