हरदोई- आज जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने जनपद के माधौगंज ब्लाक में संचालित उ0प्र0 राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के केंद्र का औचक निरीक्षण किया और जरूरी बिंदुओ की जाँच की उन्होने नमी मापक यंत्र, बोरो की उपलब्धता, भुगतान की समस्या, किसानो के लिये पेयजल की तो नही है।
समस्या आदि की जानकारी करने के बाद तीन दिन पूर्व विक्रय किये गये गेहूँ की बार में रजिस्टर से किसानो के नम्बरो पर सम्पर्क किया और क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नही हुई थी और भुगतान में विषय में पूछा तो किसानो ने बताया की उनका भुगतान कर दिया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा की खरीद केंद्रो पर किसानो को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नही होनी चाहिये और समय से भुगतान किया जाये और किसी भी समस्या के लिये सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराये। इसके बाद जिलाधिकारी पुलकित खरे बिलग्राम के ललौली गाँव में संचालित सरकारी गेहूँ खरीद केंद्र का भी निरीक्षण किया और विभिन्न शिकायत मिलने के कारण केंद्र प्रभारी को निलम्बित करने के आदेश दिया।
ललौली केंद्र पर किसानो ने बताया की केंद्र पर समय से तौल नही की जाती है बिचौलियो के माध्यम से किसानो का गेहूँ खरीदा जाता है और अतिरिक्त पैसा भी वासूला जाता है जिलाधिकारी ने कई दिनो से पड़े गेहूँ की तौल नही होने और उठान न करने और समय से भुगतान न करने के कारण केंद्र प्रभारी को जिलाधिकारी ने निलम्बित करने का आदेश दिया उन्होने ने कहा की किसानो को किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या होती है तो सम्बंधित केंद्र प्रभारी या अधिकारी को बक्शा नही जायेगा। ललौली केंद्र प्रभारी पर गम्भीर आरोप लगने के कारण हुई निलम्बन की कार्यवाही।
[स्रोत- लवकुश सिंह]