जैसा की आप सभी जानते है की जिस फिल्म ‘बाहुबली 2’ के लिए अपने इतने दिन इंतजार किया था. वो फिल्म पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म के निर्माता इस फिल्म को आकड़ों को भी नहीं लगा सकते है.
जी हाँ इस फिल्म ने कमाई के मामले में सबको कोसों पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि इस फिल्म को बनाने में जितनी दिन और मेहनत लगी है आखिर में वो रंग ले ही आई है. पहले दिन ही इस फिल्म ने इस देश को ऐतिहासिक आंकड़े दिए है. ‘बाहुबली 2’ ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को कमाई के मामले में काफी पीछे दिया है.
बता दें की करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन में बनी इस फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने शुक्रवार के दिन बॉक्स ऑफिस पर कुल 121 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की है. ये आंकड़े सिर्फ भारत के है. इसमें से भी हिंदी भाषा में प्रदर्शित फिल्म ने 41 करोड़ रुपए कमाए है जबकि बाकी के 80 करोड़ रुपए तमिल, तेलगु और मलयालम भाषाओँ की फिल्मो ने कमाए है.
ये भी पढ़े: बाहुबली प्रभास की अब तक फिल्मों की कमाई जानकर रह जाएंगे हैरान
शनिवार के दिन फिल्म ने कुल 102 करोड़ रुपए जुटाएं हैं. इसमें से हिंदी भाषा में बनी ‘बाहुबली 2’ ने 42 करोड़ रुपए कमाए है जबकि बाकी के 60 करोड़ रुपए तमिल, तेलगु व कर्नाटक में बनी भाषा की फिल्मो ने बनाएं है. यानि पहले और दुसरे दिन की कमाई मिलाकर टोटल कमाई हो चुकी है 223 करोड़ रुपए हुई है.
एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कोई टक्कर नहीं दे पाएगा. जी हाँ इस फिल्म की दो दिन की कमाई 200 करोड़ के आकड़ों को पार करने में सफल रही है. अगर देखा जाए तो इस फिल्म यानि ‘बाहुबली 2’ का बजट ही टोटल 250 करोड़ के करीब था.
शुक्रवार और शनिवार को इस फिल्म के सारे शो हाउसफुल रहें है. फिल्म सुपरहिट फिल्म बाहुबली की सीक्वल है. इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णनन और सत्यराज प्रमुख भूमिकाओं में हैं.