बढ़ती आपराधिक घटनाओ से सबक लेते हुए रीवा पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार के निर्देशन में थाना विश्वविद्यालय पुलिस की कार्यवाही वाहन चेकिंग की गयी जिसमे एक ऑटो चालक चाकू लिए धरा गया।
16 अप्रैल को थाना विश्वविद्यालय में वाहन चेकिंग के दौरान सूचना मिलने पर ऑटो चालक को रोककर तलाशी ली गयी जिसमे ऑटो चालक राजेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र रामस्वरूप विश्वकर्मा को चाकू लिए पाया गया. ऑटो चालक की उम्र 30 वर्ष हैं जो चालक को बरा कोठार थाना विश्वविद्यालय का निवासी हैं।
ऑटो चालक को मौके पर एक स्टील के चाकू के साथ गिरफ्तार कर उक्त कार्यवाही भी की गयी. थाना विश्वविद्यालय में अपराध क्रमांक 143/18 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय हैं क्योकि आये दिन आपराधिक मामले बढ़ते ही जा रहे हैं जिनकी वजह से आम जनता का घर से निकलना भी दुस्वार हो गया हैं. पुलिस द्वारा की गयी इस कार्यवाही का असर अन्य उपद्रवियों पर भी पड़ेगा जो अपराध करते कतराएंगे.
[स्रोत- संजय सिंह]