IPL 2018 : धोनी ने भी दिखाया कमाल मगर गेल की पारी निकली बेहतर

IPL सीजन 11 का 15 अप्रैल को 12 मैच खेला गया में क्रिकेट के दो धुरंधरों ने अपना जमकर जलवा दिखाया जहां एक और क्रिस गेल जिन्हें इस बार आरसीबी ने नहीं खरीदा तो किंग्स इलेवन पंजाब ने अपने टीम में शामिल किया और आरसीबी को क्रिस गेल की बैटिंग देख कर थोड़ा अफसोस तो हो ही रहा होगा.

Chris Gayle And Ms Dhoni

चेन्नई सुपर किंग और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच को पंजाब की टीम ने 4 रनों से जीत लिया जिसमें क्रिस गेल ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से लगातार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया और 35 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम का स्कोर 197 पहुंचाने में मदद की.

किंग्स इलेवन पंजाब को जबरदस्त शुरुआत दिलाते हुए लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने 97 रनों की साझेदारी की लोकेश राहुल ने भी अपना दमखम दिखाते हुए 22 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 37 रनों की पारी खेली तो वही मयंक अग्रवाल और करुण नायर ने भी क्रम से 30 और 29 रन किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में डाले मगर इस बार भी फिंच का बल्ला नहीं चला.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग की टीम ने जल्दी ही शुरूआती झटका खा लिया और मात्र 17 रन के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग ने अपना पहला विकेट शेन वॉटसन के रूप में खो दिया कुछ ही देर बाद 39 रनों के स्कोर पर मुरली विजय भी चलते बने.

चेन्नई सुपर किंग की ओर से अंबाती रायडू और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जमकर गेंदबाजों की पिटाई की और लगातार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया. अंबाती रायडू ने अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 गेंदों में 49 रन बनाए जिसमें उनके 5 चौके और 1 गगनचुंबी छक्के भी शामिल रहा मगर उनके अर्धशतक के करीब अश्विन ने उन्हें रनआउट कर दिया.

धोनी दिखे अपने आक्रमक रूप में कप्तान धोनी ने 44 गेंदों गेंदबाजों पर जमकर कहर बरसाया 5 छक्के बल्ले से ऐसे निकले कि हर किसी के मुंह से यही निकली माही मार रहा है 5 छक्कों के अलावा छह चौके भी महेंद्र सिंह धोनी की नाबाद 79 रनों की पारी में शामिल रहे हालाकी चेन्नई मैं मैच तो गवा दिया मगर कप्तान धोनी ने यह बता दिया कि अभी भी मुझ में बहुत दम बाकी है और मैच की आखिरी गेंद पर भी उन्होंने एक जबरदस्त छक्का लगाया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.