उन्नाव गैंगरेप केस की आग पूरे देश में भड़क चुकी है जहां एक और उन्नाव सामूहिक बलात्कार की खबरें भारत के नाम को भद्दा कर रही है तो वहीं जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ हुए सामूहिक बलात्कार ने भारत को झकझोर कर रख दिया है. हालांकि सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप शेखर के खिलाफ आईपीसी पोस्को एक्ट के के तहत केस दर्ज कर लिया है मगर आम जनता में अभी भी रोष व्याप्त है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीबीआई ने विधायक कुलदीप सेंगर को सुबह 4:30 बजे उनके लखनऊ स्थित इंदिरा नगर आवास से गिरफ्तार कर लिया था. मगर इस संबंध में कुलदीप सेंगर का कहना था कि वह खुद सीबीआई के पास आया है ना कि सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया है. इन सभी बाकियों के दौरान विधायक की अकड़ जरा सी भी कम नहीं दिखी.
Unnao ki ghatna 10 mahine pehle ki hai. Police ne Magistrate ke saamne bayan liya, isme vidhayak ka naam nahi liya, phir Mahila ne PM aur Yogi Adityanath ko chhitthi likhi aur isme vidhayak par aarop laga, phir karyavahi huyi: Meenakshi Lekhi,BJP MP pic.twitter.com/e5YqbrmllX
— ANI (@ANI) April 13, 2018
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में अपने शब्द रखते हुए कहा है कि सीबीआई को आरोपी विधायक को गिरफ्तार कर लेना चाहिए था उत्तर प्रदेश सरकार किसी भी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करती है जो इस तरीके की अनैतिक कार्यों को अंजाम देता है. इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार से कोई भी विधायक या कोई भी मंत्री इस प्रकार की उम्मीद ना करें कि अनैतिक कार्यों के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोताही बरती जाएगी.
Investigation has been handed over to the CBI. I believe the CBI would have arrested the MLA also. Our government will not compromise on this, no matter how influential the accused is, he will not be spared: UP Chief Minister Yogi Adityanath on #Unnao rape case pic.twitter.com/XHuQLgn2E1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2018
उधर उन्नाव घटना के बाद दिल्ली के राजघाट में महिला आयोग के सदस्यों का धरना प्रदर्शन जारी है.
Delhi: Protest outside Rajghat led by Delhi Commission for Women against #UnnaoCase and #KathuaCase pic.twitter.com/hGq6wJixuL
— ANI (@ANI) April 13, 2018
इस मामले में आरोपी विधायक सेवर का कहना है कि वह इन चीजों से नहीं डरता है कि कोई नारको टेस्ट कराएं या किसी भी तरीके का मेडिकल टेस्ट में हर तरीके के टेस्ट के लिए तैयार हूं मगर पहले और दूसरे केस में रेप जैसी कोई भी घटना नहीं हुई है जिसकी जांच सीबीआई कर रही है जब तक सीबीआई जांच ना कर दे, मैं सरेंडर क्यों करूं?