लखीसराय जिले में गेहूं का फसल अब पूरी तरह से कटने की कगार पर हैं. या ये कहे की लोगो का पेट भरने वाली फसल पूरी तरह से तैयार हो गया हैं. अब कुछ दिनों में गेहूं की कटाई की जायेगी और किसानो का कहना है, कि यहाँ हर साल गेहूं की फसल भरपूर मात्रा में उगाई जाती हैं और हर साल गेहूं की पैदाबार अच्छी होती हैं.
जानकारी के अनुसार बता दे कि गेहूं कि खेती पूरी दुनिया भर में की जाती हैं. यह फसल दुनिया भर में दूसरे स्थान पर आती हैं. जबकि पुरे विश्व में आहार प्रोटीन और खाद्य की आपूर्ति ज्यादातर गेहूं द्दारा ही पूरा किया जाता हैं. विश्व भर में कुल कृषि भूमि के लगभग छठे भाग में गेहूं कि खेती की जाती हैं.
गेहूं की फसल एक ऐसी फसल हैं, जिससे हम तरह तरह के भोज्य पदार्थ बनाते है और यही नही बल्कि गेहूं में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता हैं जब किसानो से पूछा गया कि गेहूं की फसल में सारा कार्य पूर्ण हो गया तो उन्होंने कहा अभी तो फसल तैयार ही हुई हैं अभी तो बहुत सारा कार्य वाकई हैं.
जब हम इन गेहूं की फसलो को काट, आटा पिसवा लेते हैं और जान जीवन से ग्रहण कर लेते हैं तभी हमारी मेहनत पूरी होती हैं, लेकिन फिर भी हम किसानो को पूरी मेहनत नही मिल पाती हैं. मगर जब से मोदी जी आये है, तब से हम किसान भईयो को राहत मिली है.| समय पर फसलो के बीज उपलब्ध हो जाते हैं जिससे हम किसानो को फसल उगने में राहत मिल जाती हैं.
[स्रोत- राजू कुमार]