किसान नेता बलवान पूनिया को ग्रामीणों ने दी आर्थिक सहायता

दिनांक 23 मार्च की शाम को गांव सुरतपुरा (भादरा) में अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष किसान नेता कामरेड बलवान पूनिया का गांव सुरतपुरा के ग्रामीणों की और से 71000 हजार रुपये का सहयोग किया गया।FArmer Leader Balwan Poonia In churuइस अवसर पर सोनु डुडी ने 500 रुपये की माला डालकर, और शेरसिंह भाकर, रामसिंह, सतवीर सिंह, प्रकाश गोस्वामी, धर्मराम, अजित सिंह भाकर और गोस्वामी परिवार ने 2100 रुपये की राशि भेंट की साथ ही ग्रामीणों ने अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में जनसंघर्ष को और तेज करने का आह्वान किया गया।

इस से सहयोग राशि से पहले गांव के मुख्य चौक में सभा रखी गई जिसमे शहीद भगतसिंह, शहीद सुखदेव शहीद राजगुरू के शहादत दिवस पर उनकी प्रतिमाओं को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व राष्ट्रीय झंडा फहराया गया तथा राष्ट्रीय गान गाया।

इस सभा में बोलते हुए किसान नेता बलवान पूनिया ने शहीदो के जीवन पर प्रकाश डाला एवं युवा साथियो से आवाहन किया कि ज्यादा से ज्यादा लोग इनको पढ़ कर इनके विचारो को अपनाकर इनके विचारो को दूसरों लोगो तक दूर दूर तक के क्षेत्रो में पहुचाये। युवा शक्ति से आवाहन किया कि आप देश की रीढ़ की हड्डी हो आप लोगो को मजबूत होना पड़ेगा,आप मजबूत हो गए तो देश को मजबूत आने आप हो जायेगा।

इस अवसर पर आयोजित सभा को सबोधीत करते हुए किसान नेता कामरेड बलवान पूनिया ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा के 88 दिन लगातार संघर्ष के बाद हनुमानगढ़ जिले में लगभग 152 करोड रुपए सावनी फसल का बकाया पड़ा फसल बीमा क्लेम आया है। अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में किसानों की कर्ज माफी को लेकर चलें आन्दोलन के दबाव में राजस्थान सरकार ने सहकारी बैंकों में 50-50 हजार रुपये कर्जा माफ किया है। उन्होंने सभा में मौजूद लोगो को विश्वश दिलाया कि आपके हर सघर्ष में किसान सभा आपके साथ खड़ी है, आपकी हर जायज़ मांग को लेकर हम सड़क से लेकर सदन तक उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.