फिल्म ‘राब्ता’ में इस एक्टर के भयानक लुक को देख कर पहचान नहीं पाएँगे

In the movie 'Raabta', this actor

सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘राब्ता’ जल्दी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. लेकिन अब जो बात सामने आई है उससे सुनकर आप भी हैरान रह जाएँगे. जी हाँ फिल्म ‘राब्ता’ में नेशनल अवार्ड जीतने वाले कोई और बल्कि खुद राजकुमार राव है. इस फिल्म का ट्रेलर सभी ने देखा और सभी को काफी पसंद भी आया लेकिन इस बीच लेकिन उनका यह लुक कोई भी पहचान नहीं पाया. राजकुमार अपने लुक को लेकर खुद ट्विट करके इस बात जानकारी हमे दी है. राजकुमार इस फिल्म में एक एहम किरदार निभा रहें है. इस फिल्म के किरदार के लिए उनकी उम्र 324 साल बताई जा रही है. बता दें इस किरदार को करने के लिए राजकुमार को करीब 5 से 6 घंटों तक रोज़ाना ड्रेसिंग रूम में मेकउप करने के लिए लगते थे. इस फिल्म राजकुमार बहुत बुड्डे आदमी लग रहे है. इस लुक को देने के लिए लॉस एंजल्सक से खास मेकअप आर्टिस्ट को बुलाया था.

बता दें इस फिल्म में सुशांत और कृति के बीच की रोमांटिक केमिस्ट्री को इस फिल्म के डायरेक्टर ने बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिश की है. 17 अप्रैल 2017 को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ. महज 2 मिनट 19 सेकंड के इस ट्रेलर में सब कुछ देखने को मिल रहा है. जो चीज़ हमे देखने के बाद भी नहीं पता चली वो था राजकुमार राव का किरदार जिसके बारे में हम ऊपर आपको सब कुछ बता चुके है. फिल्म की कहानी की जन्म जन्म से प्यार करने वाले कृति और सुशांत के इर्द गिर्द बुनी गयी है. इस फिल्म में एक नया नेगेटिव किरदार भी सामने आया है है जिसका नाम जिम सारभ है. इससे पहले जिम ने फिल्म ‘नीरजा’ में एक आतंकवादी का किरदार निभाया था.

इस फिल्म को दिनेश विजान ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर दिनेश की यह पहली फिल्म है. इससे पहले दिनेश बदलापुर, ‘कॉकटेल और फाइंडिंग फैनी जैसी कई फिल्मे प्रोडूस कर चुके है. सुशांत और कृति इस फिल्म में एहम रोल निभा रहें है. इस फिल्म में इरफ़ान खान ने अपनी दमदार आवाज़ में डायलॉग बोलते हुए कहा “अब यह भी कोई कहानी है, चलो कहानी बदलते हैं. राजा बदलते हैं, रानी बदलते हैं! प्यार का अंदाज बदलते हैं, कल जो अधूरा था आज बदलते हैं. फिर सदियों तक लोग कहेंगे! एक था राजा, एक थी रानी…. दोनों मर गए खत्म कहानी. 9 जून 2017 को यह फिल्म रिलीज़ होगी. आपको यह ट्रेलर कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.