अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पीडी3 में बुधवार को हुए बम धमाके से 25 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 18 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबरें सामने आ रही हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से भी कहा गया है कि मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है.
अफगानिस्तान की न्यूज़ एजेंसी टोलो न्यूज के अनुसार धमाके के कुछ देर बाद ही जमीन पर शवों के ढेर लग गए. “AFP” के मुताबिक एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया और गृह मंत्रालय के मुताबिक वह आत्मघाती हमलावर पैदल आया जिसने खुद को काबुल यूनिवर्सिटी के पास उड़ा लिया.
At Least 25 Killed In #Kabul Explosionhttps://t.co/Qy7Uz4yBDe pic.twitter.com/KY4Doh2RRg
— TOLOnews (@TOLOnews) March 21, 2018
हादसा इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह तक कांप गई काबुल यूनिवर्सिटी और अली अबद अस्पताल के पास फटा यह बम 25 लोगों की जान ले बैठा. सुरक्षा जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और यातायात पर भी रोक लगा दी है
हालांकि अभी तक आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी किसी भी आतंकी संगठन ने नहीं ली है मगर यह एक आतंकी हमला ही है.