नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर द्वारा चलाया जा रहा सात दिवसीय आवासीय कैंप युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के विभिन्न जिलों (अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, सीकर, टोंक, धौलपूर) से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं यूथ सदस्यों ने नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर कैंप में भाग लिया.
जिसमें कल सुबह से लेकर शाम तक गतिविधियां सुचारु रुप से चलती रही सबसे पहले कमांडो नेट को पार करना, वी ब्रिज तथा वर्मा ब्रिज को पार करते हुए Commando टायर नेट को पार किया गया यह गतिविधि होने के बाद फील्ड में फ्लाइंग फॉक्स गतिविधि करवाने हेतु इसके इंस्ट्रूमेंट के बारे में विस्तार से सर श्रीमान हिमांशु जी भाटी (नागौर)ने जानकारी दी एवं फ्लाइंग फॉक्स का बेस बनाया.
उसके बाद कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी एक-एक करके कम से कम ढाई सौ फीट ऊंचाई से फ्लाइंग फॉक्स के जरिए नीचे उतरने का अभ्यास किया जो हिमांशु जी भाटी सर के सानिध्य में सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ एवं प्रतिभागियों मैं से आधे प्रतिभागियों को वैली क्रासिंग सिखाई गई शेष बचे प्रतिभागी इस गतिविधि मैं आज भाग लेंगे यह एकेडमी एक साधारण एकेडमी नहीं है.
यह एकेडमी राजस्थान के ऐसे भावुक युवा जो सबसे पहले राजस्थान से माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण किया था उनकी अकेडमी है जिनका नाम है श्रीमान गौरव जी शर्मा सर यह हमारा सौभाग्य है कि हम एक प्रतिभावान राजस्थान के गौरव मनुष्य के सानिध्य में एडवेंचर कोर्स कर रहे हैं मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूं और शाम को 7:30 बजे गौरव जी सर की पर्वतारोहण करते हुए फिल्म का प्रदर्शन प्रोजेक्ट लगाकर किया गया जिससे हमारे हौसले और बुलंद हो गए.
जयंत जी सर ने हमारे हौसलों को 2 दिन से लगातार ऊंचाइयां प्रदान करने का कार्य किया इनका भी हार्दिक आभार…नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर राजस्थान के प्रथम माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही श्रीमान गौरव जी शर्मा.
[स्रोत- धर्मी चंद]














































