हरदोई- प्रशासन पर किस तरह से दबंगई भारी पड़ती है इसके बानगी आज देखने को मिली। शहर के आवास विकास कालोनी में भारी वाहनों को रोकने के लिए लगाए गए बैरियर को आज दबंगों ने जेसीबी से गिरा दिया। आप को बताते चले की कालोनी में रहने वालो ने कालोनी में भारी वाहनों की रोकथाम के लिए नगर पालिका प्रशासन से कई बार शिकायत करने पर नगर पालिका ने कालोनी के प्रवेश द्वारा पर ऊंचा बैरियर लगा दिए व् कालोनी में जगह जगह पोल लगवाकर भारी वाहनों पर रोक लगा दी लेकिन प्रशासन की ये मंशा ज्यादा दिन तक कामयाब नहीं रही और आज दोपहर जेसीबी से इन बैरियर और पोलो को गिरा दिया गया।
आपको बता चले की कुछ वर्षो पहले भी कालोनी के नागरिकों की मांग पर नगर पालिका ने भारी वाहनों की रोकथाम के लिए ये पोल लगवाए गए थे जिसे शहर के एक व्यापारी ने अपनी हनक से उसको हटवा दिया था। जिसके बाद कई घटनाएं हुए। भारी वाहनों की चपेट में आने से कई परिवार उजड़ गए।
जिससे यहां के नागरिक काफी परेशान थे। इस बार फिर से नगर पालिका ने पोल लगवाए तो उन्हें तुड़वा दिया गया। इस सबन्ध में नगर पालिका अध्यक्ष का कहना है कि प्रकरण की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी। अब देखना होगा की क्या होती है दबंगों पर कार्यवाही या फिर ये मामला ऐसे ही शांत हो जाएगा या पालिका प्रशासन पर दबंगों की दबंगई आगे भी भारी पड़ेगी।
[स्रोत- लवकुश सिंह]















































