बांग्लादेशी खिलाड़ियों को नागिन डांस करना इतना महंगा पड़ेगा यह शायद उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था निराश ट्रॉफी फाइनल मैच में बांग्लादेश को मिली करारी हार के बाद तेज गेंदबाज रुबेल हुसैन ने भारत से मिली इस हार का जिम्मेदार खुद को ठहराते हुए प्रशंसकों से माफी मांगी है.
रुबेल ने अपने ट्विटर हैंडल से कहा है कि मेरी खराब गेंदबाजी के कारण भारतीय खिलाड़ियों को दिए गए 22 रन ही बांग्लादेश की हार का मुख्य कारण बने हैं और इन सब के लिए मैं जिम्मेदार हूं जिसके कारण भारत ने उन के पंजों से जीत को छीन लिया. बांग्लादेश समाचार पत्र ‘प्रोथोम आलो’ को दिए एक बयान में रुबेल ने कहा मैं इस हार से बेहद खराब महसूस कर रहा हूं मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इस हार का कारण मैं बनूंगा हम फाइनल में जीत के करीब थे मगर मेरे खराब परफॉर्मेंस की वजह से मेरी टीम हार गई.
I know it's all my mistake but to be honest, I never thought Bangladesh would lose the game from such winning situation only for my mistake. I am seeking forgiveness to all my countrymen. Please forgive me. #NidahasTrophy
— Rubel Hossain (@rubel34official) March 18, 2018
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन का कहना है कि इसमें रुबेल का कोई भी कसूर नहीं है बस वजह इतनी है कि भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बेहतरीन और दमदार पारी हमारे हाथ से जीत को छीन कर ले गई और मैच में ऐसा होता रहता है कि एक टीम को हारना ही पड़ता है तभी दूसरी टीम जीती है. हमने और हमारी टीम ने अपनी ओर से पूरी कोशिश की मगर भारतीय टीम का नसीब ज्यादा अच्छा था.
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस मैच में अपनी बेहतरीन भूमिका निभाते हुए 8 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 29 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली और निराश ट्रॉफी 4 विकेट से अपने नाम कर लिया. उधर भारत के कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि दिनेश कार्तिक हर तरीके की स्तिथि में खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.