निदाहास ट्रॉफी का फाइनल टी20 मैच आखिरी गेंद तक रोमांच से भरपूर रहा समझ नहीं आ रहा था कि कौन मैच जीतेगा मगर दिनेश कार्तिक द्वारा लगाया गया आखिरी गेंद पर छक्का भारत को जीत दिलाने के साथ-साथ दिनेश कार्तिक को इतिहास के पन्नों में दर्ज भी करा गया.T20 में छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
जीत दिलाने के साथ-साथ दिनेश कार्तिक ने क्रिकेट इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए वह कारनामा कर दिया जिसे करने में धोनी भी नाकाम रहे. जी हां क्रिकेट जगत में बेस्ट फिनिशर कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में कल तूफानी बैटिंग करते हुए दिनेश कार्तिक ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाया और ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
यह क्रिकेटर भी कर चुके हैं यह कारनामा
भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज हैं मगर दिनेश कार्तिक से पहले यह क्रिकेटर यह कारनामा कर चुके हैं. जी हां श्रीलंका के चमारा कपुगेदरा ने सबसे पहले सन 2010 में भारत के खिलाफ मैच खेलते हुए आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.
[ये भी पढ़ें: T20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले 5 बल्लेबाज]
उसके बाद इंग्लैंड के इयॉन मॉर्गनरा ने सन 2012 में भारत के खिलाफ ही यह कारनामा दोहराया और टीम को जीत दिलाई. सन 2013 में पाकिस्तान के बाबर आजम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाते हुए यह कारनामा रचा तो वहीं 2014 में जिंबाब्वे के वुसी सिबांडा ने नीदरलैंड्स के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में यह कारनामा किया.