आज तारानगर में हिन्दू नव वर्ष का स्वागत हिन्दू धर्म के लोगो द्वारा झांकिया एवम विशाल भगवा रैली निकाल कर किया। ये रैली तारानगर नगरपालिका के सामने से शुरू होकर तारानगर के मुख्य मार्गो से होते हुए, मुख्य बाजार से होते हुए लगभग 3-5 किलोमीटर चलकर गाजुवास बस स्टेंड पर जाकर वित्सर्जन हुई ।
इस रैली का मुख्य आकर्षण भगवा साफा बांधे हुए महिलाएं, बुज़ुर्ग, बच्चे, बूढ़े एवम विभिन्न धार्मिक, सामाजिक सगठनों द्वारा लाई गई झांकिया रही। जहा-जहा से ये रैली निकाली वहा के मुख्य स्थानों पर लोगो ने इस रैली में भाग लेने वाले जन-मानस का तिलक लगाकर स्वागत किया, एवम झांकियों पर पुष्प वर्षा की ।
इस रैली के समय हज़ारों की संख्या में पधारे लोगो ने एक बार के लीए पुरे तारानगर को अपने जोश में समा लिया। एवम इनकी रैली देखने के लिए बाजार में खिरददारी करने आये लोग भी खरीददारी भूल कर एक जगह खड़े होकर देखने इस रैली में मन मोह लेने वाली झांकियों का आनंद लेने लगे। इस विशाल भगवा रैली में DJ पर गाने बजा कर युवा वर्ग अपने अंदाज़ से आगे बढ़ा। इस रैली में मेरा रंग दे बसती चोला, जय श्री राम, लीलण सिग्गारे जैसे गानों पर भी सभी वर्ग ले लोगो ने डांस किया।
तारानगर नगरपालिका के सामने से चलकर लगभग 3-5 किलोमीटर दुरी तय करके जाने वाली इस विशाल भगवा रैली जो हर धर्म, हर वर्ग, हर समुदाय के मोहहले, गली, घर के आगे से निकली परंतु इस रैली में किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक घटना नही घटी ना ही किसी प्रकार की कोई असमाजिक घटना घटने की कोई खबर आई। पूरी शांति, जोश के साथ इस रैली ने अपना पूरा मार्ग तय किया। हलाकि इस रैली की सुरक्षा और असामाजिक घटनाओ को रोकने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]