हरदोई- जिले में बिजली विभाग की लापरवाही लगातार जारी है अभी कल की घटना से भी बिजली विभाग ने नही ली सीख आज भी एक मजदूर चलती लाइन में ही फाल्ट सही करते हुए देखा गया तो लोगो के मुह से निकल ही पड़ा की बिजली विभाग अब नही सुधरेगा क्योकि कि जिले में कल ही एक मजदूर की लाइन ठीक करते समय बिजली आने से उसकी मौत हो गई थी।
लेकिन आज फिर मुन्ने मियाँ चौराहे से गुजरी लाइन को एक मजदूर ठीक कर रहा था तभी बिजली आ रही थी और लाइन में करंट दौड़ रहा था ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या बिजली विभाग बिल्कुल ही उदासीन हो गया है और अब मजदूरी करने वाले गरीब क्या इसी तरह विभाग की लापरवाही से अपनी जान गवाते रहेगे।
जिस तरह से कल हरिश्चंद्र पुत्र राजा बक्स निवासी 40 रडेना हबीबपुर थाना बिलग्राम जनपद हरदोई की बिजली लाइन ठीक करते समय आये करंट से दर्दनाक मौत हो गई थी उसके बाद भी विभाग ऐसा लगता है कि गहरी नीद में ही सोया है। या फिर उससे किसी के जान की परवाह ही नही।
एक सवाल ये भी उठता है कि इसमे बिजली विभाग ही जुम्मेदार है या फिर बिजली विभाग की मरम्मत कराने वाले ठेकेदार भी कही ऐसा तो नही कि बिजली विभाग को सूचना दिये बिना ही ये लोग कार्य करते हो फिलहाल जो भी हो लेकिन इस तरह से बिजली विभाग की लापरवाही ठीक नही है।
[स्रोत- लवकुश सिंह]