राजगढ़ में निशुल्क कैंसर जांच शिविर

राजगढ़ (सादुलपुर) में श्री बिहारीलाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से मारवाड़ी युवा मंच बैंगलोर के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर के प्रथम दिन 13 मार्च को 153 जनों का परीक्षण किया गया।

राजगढ़ में निशुल्क कैंसर जांच शिविर

इस शिविर का उदघाटन बिना किसी औपचारिकता के कोलकाता प्रवासी समाजसेवी एडवोकेट गोपीराम शर्मा तथा मंच की बेंगलुरु शाखा के अध्यक्ष सचिन पांडिया ने किया। इस अवसर पर मंगतूराम मोहता, नंदकुमार दाहिमा, शेखर पांडिया, ओम प्रकाश सैनी, उपेंद्र पांडिया तथा पार्षद अनुसुईया आदि भी मौजूद थे।

गोपीराम शर्मा ने ऐसे आयोजनों को जन कल्याणकारी बताते हुए ट्रस्ट संचालक बैंगलोर प्रवासी समाजसेवी मुरारीलाल सरावगी की सेवाओं का उल्लेख किया। उन्होंने सरावगी के सेवाकार्यों को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि मारवाड़ी युवा मंच ने कैंसर जागरूकता के लिए देश भर में जो अभियान चला रखा है, वो महत्वपूर्ण है।

राजगढ़ में निशुल्क कैंसर जांच शिविर

कैंसर जांच वेन प्रभारी आनंद सिंह ने अतिथियों को आवश्यक जानकारियां दी। शिविर में राजकीय चिकित्सक डॉक्टर जय लखटकिया ने भी दिन भर सेवाएं दी, जबकि आशा देवी नर्सिंग कॉलेज के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने भी व्यवस्था में सहभागिता निभाई।

समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती कमला कस्वां तथा चैयरमैन जगदीश बैरासरिया ने भी शिविर में पहुंच कर जांच आदि व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने इसे पुनीत कार्य बताते हुए मारवाड़ी युवा मंच एवं श्री बिहारी लाल जैन चेरिटेबल ट्रस्ट की सराहना की। शिविर 14 मार्च को भी दिन भर जारी रहेगा एवं नि:शुल्क कैंसर जांच सांय 5 बजे तक की जाएगी।

[स्रोत- विनोद रुलानिया]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.