आदर्श कॉलोनी में चलाए जा रहे सीधे किसानों ग्राहक सब्जियों पर बिक्री केंद्र को जिलाधिकारी आस्तिक कुमार पांडेय ने रविवार को अवकाश के दिन भेट देकर सब्जी व फल उत्पादन किसान मोहन सोनोने को प्रोत्साहित किया आज यहां ग्राहकों उत्पादक में कभी संवाद नहीं होता केवल खुदरा विक्रेताओं से ग्राहक चीजें खरीदता है.
जो उसे महंगी पड़ती है ऐसे दौर में बार्शिटाकली तहसील के सीध खेड मोरेश्वर निवासी प्रगति शील किसान मोहन सोनोने ने अकोला के आदर्श कॉलोनी में सीधे ग्राहकों के लिए सब्जियों पर बिक्री केंद्र स्थापित किया है अपने खेतों में उपजे तरबूज को विभिन्न तरह की सब्जियां सीधी को वाजिब दामों में बिक्री कर रहे हैं किसान सोनोने का यह उपक्रम निश्चित रूप से सराहनीय है.
यह मंतव्य जिलाधिकारी आस्तिक कुमार पांडेय ने व्यक्त करते हुए कहा कि अगर कोई वाजिब दामों में ग्राहकों को फल और सब्जि़या उपलब्ध करा ने का काम कर रहा है ऐसे समाजोपयोगी को शहर में थोडी जगहा उपलब्ध कराने में कोई हर्ज नहीं है इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अशोक अमानकर उपस्थित थे एैसे उपकरणों के लिए उन्होंने किसानों को प्रेरित किया है स्वय जिलाधिकारी आस्तिक कुमार पांडेय ने इस केंद्र को भेंट देकर इस तरह के उपक्रमों को चलाने वाले लोगों का हौसला बढ़ाया है उन्होंने इस केंद्र से सब्जी व फल भी खरीदे.
[स्रोत- शब्बीर खान]