घर में होने वाली विवाह की तैयारी परिजन कर रही थी जिसे उन्होंने कपड़े समेत अन्य सामग्री की खरीदारी की थी इस बीच परिजन घर पर ना होने के कारण घर में लगी अचानक आग के कारण विवाह की सामग्री समेत अन्य घरेलू सामग्री जलकर खाक हो इस अग्निकांड में तकरीबन 5 लाख का माल जलकर खाक होने की संभावना है घर में आने वाली नई दुल्हन के स्वागत के लिए मंजरेवाले परिवार तैयारी कर रहा था क्योंकि मोहम्मद लच्छु मांजरेवाले के बडे भाई का विवाह कुछ दिनों के बाद होने वाला था
जिसे यह परिवार विवाह में लगने वाले कपड़े बर्तन आभूषण घर में लाकर रखे हुए थे कुछ कार्य अवश्य परिवार घर को ताला लगाकर घर से बाहर गई थे इसे बिच घर से लोगों को धुंआ निकलता हुआ दिखाई देने लगा जिससे स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी तत्काल दमकल विभाग तथा रामदासपेठ पुलिस थाना निरीक्षक शैलेश सपकाळ को दी गवली पुरा परिसर में आग लगने की जानकारी मिलती है
दमकल विभाग का वाहन तत्काल मौके वारदात स्थल पर पहुंचा लेकिन घर को ताला लगा हुआ होने से तथा धुआ की वजह सेआग कि लपटे निकलते हुए दिखाई दी जिससे स्थानीय लोगों ने घर का ताला तौड दिया जिसके बाद दमकल वालों ने पानी की बौछार करते हुए इस आग को नियंत्रित किया अग्निकांड में घर में रखे हुए विवाह की सामग्री जलकर खाक हो गई जिसकी साथ हि नगद राशि भी आग की चपेट में आने से में तकरीबन 4 लाख का माल जलकर खाक हो गया जिस घर में दुल्हन आने की तैयारी में सभी परिवार के चेहरे पर खुशी दिखाई दे रही थी वही इस घटना के बाद से परिजनों के चेहरे दुखु व मायूसी नजर आ रही है
[स्रोत- शब्बीर खान]