उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सहायक अध्यापक (Assistance Teacher) भर्ती 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि UPPSC ने 10,768 असिस्टेंट टीचर पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है.इस भर्ती प्रक्रिया के लिए 15 मार्च 2018 को संपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नियुक्ति संबंधी जानकारी और परीक्षा से जुड़े तमाम सूचनाओं की जानकारी दी जाएगी.
कितने पदों की भर्ती है:
असिस्टेंट टीचर के पद के लिए होने वाली इस परीक्षा में 10768 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जाएगी जिसमें कुल 5364 पद पुरुषों के लिए हैं और महिलाओं के लिए 5404 पद है.
आवेदन के लिए योग्यता:
आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.Ed की डिग्री होना अनिवार्य है. वही कंप्यूटर टीचर के पद के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन में ग्रेजुएट या कंप्यूटर साइंस में BE/B.Tech डिग्री वाले ही आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा:
इस भर्ती प्रक्रिया में 21 से 40 वर्ष उम्र तक के लोग आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की उम्र 1 जुलाई 2018 को 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश के एससी, एसटी और ओबीसी आवेदकों को 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
अभी इस भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी हुआ है जिसके लिए 15 मार्च 2018 को ऑनलाइन आवेदन का लिंक जारी कर दिया जाएगा और 16 अप्रैल 2018 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.