इटावा : जसवंतनगर कचौरा मार्ग में रेलवे लाइन के ऊपर से 2016 से बन रहा ओबर ब्रिज़ अब तक नहीं हुआ कार्य पूरा जसवंतनगर कचौरा घाट सड़क मार्ग में पड़ना बाला उत्तर मध्य रेलवे लाइन पर बना फाटक के ऊपर से चल रहा ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य साल 2016 से चल रहा है.
लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है ऐसे में कचौरा घाट जसवंतनगर मार्ग पर पड़ने वाले गॉवों के राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है रेल प्रशासन द्वारा न तो फाटक को पूरी तरह से बंद किया गया है ऐसे में फाटक पर बीते समय में कई दुर्घटनाएं हो चुकी है लेकिन प्रशासन चुपचाप बैठ कर मौत का तमाशा देखते रहता है.
फाटक पर रखे गिट्टी पत्थर रेलवे कर्मचारियों द्वारा उखाड़ कर रख दिया जाता है जिससे लोगों की साइकिल तथा मोटर साइकिल बड़ी मॉसक्कत के ट्रैक पार कर पाती है और जो फंस जाती है वो ट्रैन की चपेट में आ जाती है जिस कारण दुर्घटना हो जाती है उत्तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम इकाई इटावा द्वारा इस ओवर ब्रिज का कार्य किया जा रहा है.
सेतु के निर्माण का कार्यभार जसवंतनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री ब्रजेश चंद्र यादव के समक्ष सपा सरकार ने सौपा था ये पूर्व उप के पूर्व सिचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव के बेहद करीबी है.
जानकारी के मुताबिक इस ओवर ब्रिज का निर्माण दिसंबर 2016 में पूर्ण हो जाना चाहिए था जो अब तक नहीं हो पाया है इटावा में प्रत्येक विभाग के बड़े बड़े अधिकारी, कर्मचारी, अपनी अपनी मनमानी से कार्य कर रहे है मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देशो की जम कर धज्जिया उड़ा रहे है.
[स्रोत- मोहन सिंह राजपूत]