एनजेसीएस बैठक शीघ्र बुलाने हेतु 5 मार्च को इंटक, सीटू एवं ऐक्टू का संयुक्त प्रदर्शन

भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र मेेंं, एनजेसीएस की बैठक शीघ्र बुलाने की मांग को लेकर 5 मार्च 2018 को प्रातः 8:00 बजे से 9:00 बजे तक प्लांट के बोरिया गेट में संयुक्त प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है ।

एनजेसीएस बैठक शीघ्र बुलाने हेतु 5 मार्च को इंटक

बांटा गया पर्चा –

इस प्रदर्शन को सफल बनाने हेतु आज 3 मार्च को बोरिया गेट में सामान्य एवं द्वितीय पाली मे “इंटक” “सीटू” एवं “ऐक्टू” के श्रमिक-मजदूर, संयुक्त रुप से पर्चा बांटकर 5 मार्च के प्रदर्शन में अधिक से अधिक साथियों को शामिल होने की अपील की । ज्ञात हो कि पिछला वेतन समझौता अवधि 31 दिसंबर 2016 को समाप्त हो चुका है एवं 1 जनवरी 2017 से नया वेतन समझौता लागू होना है ।

किंतु केंद्र सरकार की सार्वजनिक उपक्रम खासकर इस्पात-विरोधी नीति तथा सरकार द्वारा वेतन समझौता के लिए जारी की गई दिशा निर्देशों की बाधा दूर करते हुए सेल प्रबंधन से NJCS वेतन वार्ता के लिए बैठक बुलाने हेतु संघर्षों को तेज करना हमारे सामने प्राथमिक जिम्मेदारी है ।

कर्मियों एवं उद्योग विरोधी नीतियों के खिलाफ जारी है संघर्ष –

केंद्र सरकार द्वारा इस्पात उद्योग को खत्म करने नया वेतन समझोता नहीं होने देने की साजिशों के खिलाफ उद्योग बचाने एवं कर्मियों के पक्ष में बेहतर वेतन समझोते हेतु वार्ता शुरू करने की मांग को लेकर विभिन्न यूनियनों की स्वतंत्र एवं संयुक्त गतिविधियां जारी है । जिसके तहत संयुक्त रुप से 20 जनवरी 2017 को भिलाई में संयुक्त कन्वेंशन आयोजित किया गया । वहीं 9 अगस्त 2017 को जंतर मंतर दिल्ली में स्टील उद्योग को लेकर संयुक्त प्रदर्शन किया गया ।

9, 10, 11 नवंबर 2017 को सभी उद्योगों के सभी यूनियनों द्वारा दिल्ली में जंतर मंतर महापड़ाव का आयोजन किया गया । 30 जनवरी 2018 को इक्यूपमेंट चौक भिलाई पर संयुक्त धरना दिया गया । इसी क्रम में 5 मार्च 2018 बोरिया गेट में संयुक्त धरने का आयोजन किया गया है जिसमें इंटक, सीटू, ऐक्टू के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं समर्थक श्रमिक-मजदूर एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मी भाग लेंगे ।

[स्रोत- घनश्याम जी.बैरागी]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.