उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखवा शनिवार सुबह ट्रेन और ट्रक की भिड़त से एक भयानक हादसा हो जाने के कारण ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी और ट्रेन ड्राइवर भी हादसे में बुरी तरह से घायल हो गया है हालांकि अभी तक किसी भी यात्री के मरने की खबर नहीं आई है मगर यह संख्या बढ़ सकती है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि इस हादसे में रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही रही है. जानकारी के अनुसार ट्रेन हापुर से दिल्ली की ओर जा रही थी पिलखवा के पास परतापुर में फाटक खुला हुआ था और यही सबसे बड़ा कारण है हादसा होने का.
फाटक खुला होने के कारण ट्रक ड्राइवर ने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया और जिस कारण टक्कर हो गई टक्कर इतनी भयावह थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई.
स्थानीय लोगों मैं इस बात की जानकारी पुलिस को दी जानकारी के आधार पर रेल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक किसी भी यात्री के मरने या फिर घायल होने की खबर सामने नहीं आई है मगर टक्कर लगने के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर इकट्ठा होकर लोगों की तथा पुलिस की मदद की.














































