आलराउंडर हार्दिक पांड्या की तुलना वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव से नहीं होनी चाहिए: रोजर बिन्नी

एक पुरानी कहावत है जब समय खराब आता है तो कुत्ते भी शेर का शिकार करने की हिम्मत करते हैं, ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के जबरदस्त ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के साथ हो रहा है. जब तक उन्होंने टीम के लिए अपना योगदान बल्लेबाजी और गेंदबाजी से दिया तब तक तो उनकी चारों तरफ वाह-वाह की जा रही थी किंतु पिछले कई मैचों से हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उतना उम्दा नहीं रहा बल्लेबाजी से जबकि गेंदबाजी से उन्होंने बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है उनके इस प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट जगत से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.Kapil Sharma & Hardik Pandeyaआपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान और श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में हार्दिक पांड्या ने जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसके बाद क्रिकेट जगत से कई महान खिलाड़ियों ने हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से की थी उनका कहना था कि जिस तरह से कपिल देव अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम को अक्सर जीताया करते थे ठीक वैसा ही हार्दिक पांड्या प्रदर्शन करते हैं. किंतु आज वही हार्दिक पांड्या है उनकी तुलना कपिल देव से करना कई पूर्व क्रिकेटर को अच्छा नहीं लग रहा है पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी ने हार्दिक पांड्या की तुलना करने पर अपना बयान दिया है.

हार्दिक पांड्या की तुलना कपिल देव से करना ठीक नहीं है

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी ने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ इंटरव्यू में बयान दिया है उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या की तुलना महान ऑलराउंडर कपिल देव से करना ठीक नहीं है. आपकी जानकारी के लिए बता दें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हार्दिक पांड्या ने अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है हालांकि पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में हार्दिक पांड्या ने 93 रनों की शानदार पारी खेली थी किंतु उसके बाद से वनडे सीरीज हो या फिर टी20 सीरीज हो हार्दिक पांड्या का बल्ला बिल्कुल नहीं बोला है.

क्या हार्दिक पांड्या को कोहली की वजह से मिल रहे हैं ज्यादा मौके

वनडे सीरीज खत्म होने के बाद, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलॉक ने हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ा बयान दिया था उन्होंने कहा था कि हार्दिक पांड्या को विराट कोहली की वजह से टीम में खिलाया जा रहा है क्योंकि विराट कोहली उनके आक्रामक रवैया को पसंद करते हैं विराट कोहली अपनी झलक हार्दिक पांड्या के अंदर देखते हैं क्योंकि विराट कोहली भी जब मैदान के अंदर होते हैं तो वह भी काफी आक्रामक होते हैं.

क्या वाकई ऐसा है विराट कोहली हार्दिक पांड्या के आक्रामक रवैया को पसंद करते हैं और इसी लिए भारतीय टीम में उन्हें बार-बार खेलने के लिए मौके दिए चले जा रहे हैं क्या ऐसा ठीक है बाकी अन्य खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.