सन्यास लेने के बाद भी ये द.अफ्रीकन गेंदबाज करना चाहता है कोहली, धवन और पांड्या को गेंदबाजी

बहुत समय पहले दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम से संन्यास ले चुके पूर्व तेज गेंदबाज आंद्रे नेल ने बहुत ही चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने भारत के तीन बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने की इच्छा जाहिर की है. आंद्रे नेल अपने समय के बहुत शानदार गेंदबाज रहे थे दक्षिण अफ्रीका के, उन्होंने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि वह उन्हें गेंदबाजी करना पसंद करेंगे साथ ही साथ दो और ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्हें आंद्रे नेल गेंदबाजी करना चाहते है.Kohli and Dhawanसलामी बल्लेबाज शिखर धवन को करना चाहते हैं गेंदबाजी

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज आंद्रे नेल गेंदबाजी करना चाहते हैं. आंद्रे नेल ने बताया कि जिस प्रकार शिखर धवन बल्लेबाजी करते हैं और किसी भी मुकाबले में वह अपने आप को दूर नहीं रखते हैं मुझे उनका खेल बेहद पसंद आता है इसीलिए मैं उन्हें गेंदबाजी करना चाहता हूँ.

हार्दिक पांड्या की आक्रमकता आती है पसंद

भारतीय टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी और बल्लेबाजी आंद्रे नेल को बहुत भाती है. आंद्रे नेल ने अपने बयान में कहा कि जिस प्रकार हार्दिक पांड्या मैदान के अंदर अपनी बल्लेबाजी में आक्रमकता दिखाते हैं और जिस तरह तूफानी बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हैं मैं उन्हें गेंदबाजी करना चाहता हूँ.andre nelविराट कोहली का आक्रामक खेल है पसंद

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज आंद्रे नेल ने अपने बयान में तीसरे बल्लेबाज विराट कोहली को चुना उन्होंने कहा विराट कोहली की आक्रमकता उन्हें बहुत पसंद है जिस प्रकार वह मैदान में फील्डिंग करते समय या अपनी बल्लेबाजी करते समय विपक्षी टीम पर हावी रहते हैं उनकी इस आदत को देखना बहुत अच्छा लगता है इसीलिए मैं उन्हें गेंदबाजी करना चाहता हूँ. नेल ने यह भी कहा कि शायद मैं उन्हें आउट ना कर पाऊं किंतु अच्छी गेंदबाजी करके उन्हें चुनौती जरूर दे सकता हूँ.

आंद्रे नेल के इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस प्रकार भारतीय टीम वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन कर रही है उस प्रदर्शन को देखकर विपक्षी टीम के पूर्व खिलाड़ी भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों की प्रशंसा करने से नहीं चूक रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.