मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पांचवां मैच खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच चुकी है. होटल पहुंचने के बाद भारतीय टीम का बहुत जोरदार स्वागत किया गया. जिस समय भारतीय टीम होटल में प्रवेश कर रही थी तो एंट्री गेट पर पारंपरिक रुप से पूरी टीम का स्वागत किया गया.आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी और बाकी के टीम सदस्य होटल के एंट्री गेट से एंट्री ले रहे थे तो मेहमान टीम का स्वागत जेम्बे और ड्रम्स की थाप पर किया गया. जिसे देखकर सभी भारतीय खिलाड़ी मंत्रमुग्ध हो गए और जेम्बे और ड्रम्स की आवाज को सुनकर होटल के अंदर प्रवेश करते रहे.
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर से की स्वागत की वीडियो शेयर
पोर्ट एलिजाबेथ के होटल में भारतीय टीम का स्वागत किया जा रहा था तो उस समय का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर के अधिकारिक अकाउंट से अपलोड किया जिसमें लिखा. पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच चुकी है जहां टीम इंडिया का पारस्परिक स्वागत किया गया उसका यह एक नमूना है.
Sample that for a traditional welcome as #TeamIndia arrive at Port Elizabeth for the 5th ODI against South Africa #SAvIND pic.twitter.com/vyz9ifBH30
— BCCI (@BCCI) February 11, 2018
13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में 5वें वनडे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना होगा. 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहले तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली थी. चौथे मैच में जोहानसबर्ग के मैदान में भारतीय टीम मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहती थी, किन्तु दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पलटवार करते हुए भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी और सीरीज में 3-1 से वापसी करने की कोशिश कर रही है.