5वें वनडे के लिये पोर्ट एलिजाबेथ पहुंची भारतीय टीम, अनोखे अंदाज में हुआ स्वागत BCCI ने किया वीडियो शेयर

मंगलवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पांचवां मैच खेला जाएगा. जिसके लिए भारतीय टीम पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच चुकी है. होटल पहुंचने के बाद भारतीय टीम का बहुत जोरदार स्वागत किया गया. जिस समय भारतीय टीम होटल में प्रवेश कर रही थी तो एंट्री गेट पर पारंपरिक रुप से पूरी टीम का स्वागत किया गया.Indian Teamआपकी जानकारी के लिए बता दें जिस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी और बाकी के टीम सदस्य होटल के एंट्री गेट से एंट्री ले रहे थे तो मेहमान टीम का स्वागत जेम्बे और ड्रम्स की थाप पर किया गया. जिसे देखकर सभी भारतीय खिलाड़ी मंत्रमुग्ध हो गए और जेम्बे और ड्रम्स की आवाज को सुनकर होटल के अंदर प्रवेश करते रहे.

बीसीसीआई ने अपने ट्विटर से की स्वागत की वीडियो शेयर

पोर्ट एलिजाबेथ के होटल में भारतीय टीम का स्वागत किया जा रहा था तो उस समय का वीडियो बीसीसीआई ने अपने ट्विटर के अधिकारिक अकाउंट से अपलोड किया जिसमें लिखा. पांचवें वनडे के लिए भारतीय टीम पोर्ट एलिजाबेथ पहुंच चुकी है जहां टीम इंडिया का पारस्परिक स्वागत किया गया उसका यह एक नमूना है.

13 फरवरी को पोर्ट एलिजाबेथ के मैदान में 5वें वनडे मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका का आमना-सामना होगा. 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम ने पहले तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-0 से बढ़त बना ली थी. चौथे मैच में जोहानसबर्ग के मैदान में भारतीय टीम मैच को जीतकर इतिहास रचना चाहती थी, किन्तु दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पलटवार करते हुए भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी उम्मीदें जिंदा रखी और सीरीज में 3-1 से वापसी करने की कोशिश कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.