हरदोई- बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिये जिलाधिकारी हरदोई श्री पुलकित खरे और एसपी हरदोई विपिन कुमार मिश्रा आज बाइक से परीक्षा केंद्र पर पहुचे तो वहाँ पर भगदड़ मच गई। जिलाधिकारी ने इस बार खुद ही नकल पर नकेल कसने के लिये प्रयासरत है बताते चले कि जिलाधिकारी ने आज सुबह की पाली में बाइक से ही परीक्षा केंद्र पर पहुचे।जनपद के सण्डीला तहसील क्षेत्र के बेहंदर ब्लाक कासिमपुर थाना क्षेत्र के संतोष कुमार इण्टर कालेज में सुबह की पाली में परीक्षा चल रही थी की तभी जिलाधिकारी पुलकित खरे और एसपी बाइक से स्कूल पहुच गये किसी को भी जानकारी नही हुई स्कूल प्रशासन में हड़कम्प मच गया कर्मचारी सब इधर उधर भागने लगे बताते चले की आज जिलाधिकारी ने कई परीक्षा केंद्रो का सघन चेकिंग की जिसमे सण्डीला के एक परीक्षा केंद्र पर के लड़की अपनी बहन की जगह पर परीक्षा देती मिली।
आज सुबह की पाली में हाईस्कूल के अंग्रेजी का पेपर था। डीएम ने सण्डीला क्षेत्र के करीब आधा दर्जन से ज्यादा स्कूल कर भ्रमण किया जिससे नकल माफियाओ में हड़कम्प मच गया जिलाधिकारी की इस कार्यवाही की जनपद के लोगो ने सराहना की है और लोगो ने एक ईमानदार अधिकारी की छवि दिखती है जिलाधिकारी एक कड़े मिजाज के अधिकारी माने जाते है।
वैसे भी हरदोई जिला पूरे प्रदेश में नकल के लिये प्रसिद्ध है और इस जिले में नकल का कारोबार कुछ इस प्रकार था कि जो छात्र कही से नही पास होता था वो हरदोई में आकर पास हो जाता था इसीलिये इस पर पहले ही दिन परीक्षा छोड़ने में भी जिला पहले स्थान पर रहा था जिस प्रकार से नकल न होने से पास की गारण्टी लेकर परीक्षा कराने वालो के इस बार होश उड़े उड़े से है तो वही पर छात्रो ने इस बार का प्रश्न पत्र को सरल बताया है।
लोगो ने फिल्मी स्टाईल में गाया
लोगो ने जिलाधिकारी के कार्य को देखते हुए उनकी सराहना कि और फ़िल्मी अंदाज में गाना गेट हुए कहा कि ‘बहुत देर कर दी हुजूर आते आते’। लोगो ने जिलाधिकारी को सिंघम वाले अजय देवगन भी बताया। डीएम के इस कार्य की लोगो ने जमकर की तारीफ।
[स्रोत- लवकुश सिंह]