अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018: तो भारत को जिताएंगे ये 4 खिलाडी अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल

आने वाला शनिवार सभी भारतीयों के लिए एक बड़ी खुशखबरी ला सकता है जी हां हम बात कर रहे हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के बारे में. 3 फरवरी दिन शनिवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 का फाइनल खेला जाएगा. यह मैच सुबह के 6:30 बजे भारतीय समय अनुसार शुरू होगा. पूरे क्रिकेट जगत से प्रतिक्रिया आ रही हैं कि भारत वर्ल्ड कप को जीतने में कामयाब हो जाएगा परंतु क्या वाकई ऐसा सच होगा तो चलिए हम आपको कुछ ऐसे तथ्य बताने जा रहे हैं जिनसे आपको भी लगने लगेगा कि शनिवार को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर एक बार फिर से विश्व चैंपियन बनेगा.Shubman Gill and badmer expressये है वह 4 खिलाड़ी जो भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताएंगे

1- अनुकूल रॉय

अनुकूल रॉय भारतीय टीम में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभा रहे हैं और जैसा कि हम सभी जानते हैं एक ऑलराउंडर का टीम में बहुत बड़ा योगदान होता है अनुकूल रॉय ने अब तक पूरे टूर्नामेंट में 12 विकेट लिए हैं जिनमें से पांच विकेट उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ एक ही मैच में लिए थे जिसके कारण पापुआ न्यू गिनी की पूरी टीम मात्र 67 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. भारतीय टीम को उनसे फाइनल में इसी तरह की गेंदबाजी की उम्मीद होगी.

2- शुभमन गिल

शुभमन गिल, ये ऐसा नाम है भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में जो पिछले 1 हफ्ते से क्रिकेट की दुनिया में छाया हुआ है क्योंकि शुभमन गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेलकर भारत को बड़ी आसानी से फाइनल में प्रवेश कराया था अब सभी को उनसे फाइनल में कुछ इसी तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद है.

[ये भी पढ़ें: वनडे करियर में 100 से ज्यादा छक्के लगाने वाले 10 बल्लेबाज]

3- कमलेश नागरकोटी

अगर भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी देखी जाए तो कमलेश नागरकोटी एक ऐसा नाम है जो विपक्षी टीम पर कभी भी टूट सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कमलेश नागरकोटी भारत के ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 149 किलोमीटर से भी ज्यादा तेज रफ्तार की गेंदें अब तक फेंकी हैं इस से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को उनका सामना करने में कितनी दिक्कतें आएंगी.

[ये भी पढ़ें: U19 वर्ल्डकप फाइनल 2018: टीम इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से मात्र 1 कदम दूर, आप भी जानिए]

4- पृथ्वी शॉ

भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान पृथ्वी शाह ने अब तक बड़े शानदार तरीके से टीम का नेतृत्व किया है पहले ही मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 94 रनों की शानदार पारी खेली थी और अब तक 98.72 के शानदार स्ट्राइक रेट से 232 रन बनाए हैं पृथ्वी शा एक बढ़िया सलामी बल्लेबाज हैं और अब तक भारतीय टीम को सभी मैचों में अच्छी शुरुआत दिलाने में उन्होंने पूरी कोशिश की है. यदि पृथ्वी शा ने एक छोर संभाला तो ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं होगी.

ऊपर दिए गए 4 नाम ऐसे हैं जो भारतीय टीम की जीत को सुनिश्चित करेंगे तो अभी से जल्दी से अपने सारे काम निपटा लीजिए और शनिवार की सुबह 6:30 बजे अपने-अपने TV के सामने बैठ जाइए क्योंकि भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम एक बार फिर से क्रिकेट की दुनिया में इतिहास रचने की ओर बढ़ रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.