एक मिली जानकारी के अनुसार आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) ने ‘सेना जल‘ के जरिए जवानों के परिवार की मदद के लिए नई पहल शुरू की है। इस संघठन ने मुसाफिरों की प्यास बुजाने के लिए ‘सेना जल’ नाम से पानी की पैकिंग शुरू की है,और इस पानी की बोतल की कीमत मात्र 6₹ रखी गई है। इस ‘सेना जल’ से जितनी कमाई होगी वो सारी शहीद जवानो के परिवार के लिए खर्च की जायेगी।डीलरशिप एवं दिस्रीब्यूशन शिप भी ले सकते हैं
आम पानी की बोतल की कीमत जहां 15-20 रूपये होती है। वही ‘सेना जल’ की कीमत मात्र 6 रूपये रखी गई है। इस जल के लिए आप नॉर्थ ब्लॉक स्थित आर्मी हेडक्वार्टर के पते पर कॉन्टैक्ट कर इसकी डीलरशिप और ड्रिस्ट्रीब्यूटरशिप भी ले सकते है।
आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (AWWA) क्या है?
यह एक प्रकार का संघठन है, जिसे आम भाषा में कहे तो सेना का एक अदृश्य हाथ है। जिसका मुख्य कार्य शहीद परिवारों की इमोशनल एवं फाइनेंशियल मदद करना है और अब ये संघठन सेना जल के माध्यम से शहीद परिवारों की मदद करेगा। फ़िलहाल इस सगठन की प्रेसिडेंट जनरल बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत हैं।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]
हम सेना जल की एजेंसी लेना चाहते है लखनऊ की और हमे गर्व होगा यदि हम देश के कुछ काम आ सके जय हिंद
Main Sena jal Ka dealership Lena chahata hun Raipur chattishgarh 9753995610,9300844032
मै सेना जल की एजेंसी लेना चाहता हूं रायपूर (छतीसगढ)
के लिये. 9753995610,9300844032