ट्रैफिक नियम का पालन न करने के वजह से ही हो रही है दिक्कते। ऐसा माना जाता है कि कोई भी कार्य हो अगर सिस्टेमेटिक तरह से किया जाये तो वो कार्य आसानी से बिना रुके हो जाता है लेकिन जहाँ कुछ लोग इस नियम को बखूबी समझ कर इसका पालन कर रहे है वही नई पीढ़ी के छोटे बड़े इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं ।
सरकार भले ही ट्रैफिक को लेकर नियम पर नियम बना रही हो पर सड़क पर चलने वाले लोग जब तक इस नियम को अपने जीवन में पूर्णतया नहीं उतारेंगे तब तक लाख नियम पर नियम बन जायें पर ये दिक्कते हमेशा बढ़ने के बजाये घटने वाली नहीं है।
कुछ ऐसा ही गोरखपुर के रेलवे क्रासिंग पर दिखा जहां रेलवे ढाला बंद होने के बाद भी लोगों का आवा जाहि बंद नहीं हो रहा बल्कि रुकने के बजाय लोग बैरियर के नीचे से जान को जोखिम में डाल के आने जाने लगते हैं। क्या लोग थोड़ा सा इंतेजार नहीं कर सकते । आखिर ये नियम दुर्घटना से रोकने के लिए ही तो बनाये जा रहे है फिर भी लोग जल्दी के चक्कर में लापरवाही ही कर रहे हैं।
[स्रोत- अभय चौधरी]