1 जुलाई 2018 से आधार कार्ड आपका चेहरा भी पहचान लेगा

आधार कार्ड आज के समय की जरूरत बनता जा रहा है इसी जरूरत को और ज्यादा सुरक्षित करने के लिए UIDAI में एक और सिक्योरिटी लेयर लगाने का फैसला किया है. यह सिक्योरिटी लेयर आपका चेहरा होगा. जी हां, 1 जुलाई 2018 के बाद आपका आधार कार्ड आपका चेहरा भी पहचानने लगेगा.Aadhaar cardआधार कार्ड की सिक्योरिटी के लिए एक और लेयर बढ़ाने की जानकारी सोमवार को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) द्वारा ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिए सार्वजनिक किया गया. हाल ही में आधार कार्ड सिक्योरिटी को लेकर तमाम खबरें चर्चा में रही जिसपर कई सवाल भी खड़े किए गए हालांकि UIDAI के पूर्व महानिदेशक आरएस शर्मा आधार कार्ड से जुड़ी सारी अफवाह को गलत करार दे चुके हैं.

आधार कार्ड में फेशियल रिकगानइजेशन किस प्रकार मदद करेगा

आधार कार्ड पहले ही फिंगर प्रिंट जैसी सिक्योरिटी लेकर सामने आया था मगर यूआईडीएआई के मुताबिक यूआईडीएआई अब फेशियल रिकगानइजेशन का टेस्ट कर रहा है जो 1 जुलाई 2018 को लांच किया जाएगा. फेशियल रिकगानइजेशन खासकर सीनियर सिटीजन के लिए तैयार किया जा रहा है जिन्हें अक्सर फिंगरप्रिंट को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ता है और फेशियल रिकगानइजेशन की लेयर लगने से आधार कार्ड और ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा.

केवल चेहरा ही काफी होगा या अन्य शर्ते भी

UIDAI फेस रिकगानइजेशन के सिक्योरिटी लेयर को कुछ शर्तों के साथ लेकर आएगा फेस रिकगानइजेशन के साथ-साथ आपको अन्य ऑथेंटिकेशन की भी जरूरत पड़ेगी जैसे फिंगरप्रिंट, पुतली या फिर मोबाइल ओटीपी. सिर्फ फेशियल रिकगानइजेशन साउथ इंटीग्रेशन प्रोसेस पूरा नहीं हो पाएगा जिसे पूरा करने के लिए अन्य सिक्योरिटी लेयर जैसे ओटीपी, पुतली या फिर फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसका यह मतलब नहीं है कि आपको चेहरा पहचानने के फीचर के लिए आपको एक बार और आधार सेंटर जाना होगा. यूआईडीएआई इस फीचर के लिए अपने डाटाबेस का इस्तेमाल करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.