IPL 10: कप्तान वार्नर के तूफान में उड़ी रैना की गुजरात लायंस

Raina's Gujarat Lions fly in Captain Warner's storm  

5 अप्रैल 2017 को आईपीएल 10 की शुरुआत हो चुकी है जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है ठीक वैसे खिलाड़ियों की प्रतिभा सबके सामने आ रही है, आईपीएल सीजन 10 के 6वें मैच में डेविड वार्नर के तूफान से गुजरात लायंस की टीम धराशाई हो गयी और हैदराबाद की टीम ने 16वें ओवर में मैच अपने नाम कर लिया.

रविवार को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में गुजरात लायंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने सामने थी, डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया.

कप्तान रैना की उम्मीद के मुताविक गुजरात लायंस के ओपनर खरे नहीं उतर पाए 35 रन के कुल योग पर ब्रैंडन मकुल्लुम सिर्क 5 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा निर्धारित 20 ओवर में गुजरात लायंस मात्र 135 रन ही बना सकी.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को जीत के 136 रनों कर टारगेट मिला, सनराइजर्स की शुरुआत भी कुछ अच्छी नहीं रही 32 रन के कुल योग पर शिखर धवन आउट हो गए, उसके बाद हेनरिक्वेस बैटिंग के लिए आये डेविड वार्नर के साथ एक अच्छी पार्टनरशिप हुई और अंत तक ऐसी जोड़ी ने सनराइजर्स की टीम को 15.3 ओवर में ही जीत दिला दी.

सनराइजर्स के कप्तान ने अपनी छवि के अनुसार खेल दिखाया और 45 बॉल में 76 रन ठोक डाले जिसमे 4 छक्के और 6 चौके शामिल है हेनरिक्वेस ने भी वार्नर का अच्छा साथ दिया 52 रन बनाये इन दोनों की बढ़िया बल्लेबाजी की बदौलत सनराइजर्स की टीम ने मैच को बहुत आसानी से जीत लिया.

बात करे गेंदबाजी की तो सनराइजर्स के रशीद खान ने 4 ओवर में 19 रन दिए और 3 खिलाड़ियों को आउट किया, अंत में मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब जीता.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.