भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच केपटाउन के मैदान में शुक्रवार से खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया उनका यह फैसला भुवनेश्वर कुमार ने मैच की तीसरी गेंद पर गलत साबित कर दिया. इतना ही नहीं भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले 3 ओवर में दक्षिण अफ्रीका के 3 विकेट चटका डालें. शुरुआती झटकों के बाद दक्षिण अफ्रीका संभल नहीं पाई और तीसरे सेशन में 286 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, इस दौरान पहले दिन केपटाउन टेस्ट में 3 बड़े रिकॉर्ड भी बने.केपटाउन टेस्ट के पहले दिन बने यह बड़े रिकॉर्ड-
1- 25 साल बाद किसी भारतीय गेंदबाज ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर अपने पहले ओवर में विकेट चटकाए है. भुवनेश्वर कुमार ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डीन एल्गर को आउट कर के यह कारनामा किया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव के नाम था उन्होंने 1992 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की पहली ही गेंद पर जिम कुक को आउट किया.
2- भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के पहले 3 विकेट 12 रन पर गिरा दिए इस तरह से पिछले 20 सालों में ऐसा छठी बार हुआ है जब दक्षिण अफ्रीका के पहले 3 विकेट 15 दिन के भीतर गिर गए हो. इस काम का श्रेय भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को जाता है जिन्होंने पहले तीन विकेट चटकाए.
3- भारतीय सनसनी यानी जसप्रीत बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया. मैच शुरू होने से पहले कप्तान विराट कोहली ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट कैप देकर स्वागत किया. बुमराह भारत के 290वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में पदार्पण किया है, साथ ही साथ गुमराह सातवें ऐसे भारतीय हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर अपना टेस्ट डेब्यू किया है.