8 नवंबर 2016 से नोटों के मेकओवर का सिलसिला जारी है और हाल ही में आरबीआई ने ₹10 नोट को लेकर जानकारी सार्वजनिक की है. जल्द ही आपको ₹10 का नया नोट देखने को मिलेगा यह नोट चॉकलेटी- भूरे रंग में होगा और इस नोट पर RBI के गवर्नर उर्जित आर पटेल के हस्ताक्षर होंगे जल्द ही मार्केट में आपको यह नोट देखने को मिल जाएगा.आप जानकारी के लिए बता दें कि भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को 500 और 1000 के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया और उनके स्थान पर 2000 तथा 500 के नए नोट जारी किए. 2000 और 500 के नोटों के बाद 200 तथा 50 के नोट भी मार्केट में आए. हालांकि पुराने 100 और 50 के नोटों को बंद करने के संबंध में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है और ना ही इस मामले में कोई अफवाह सामने आई है मगर बीच-बीच में 2000 के नोट के बंद होने की खबरें सामने आए जिनको सरकार और अरुण जेटली ने साफ साफ नकार दिया.
जानिए क्या है 10 के नोट की खास बातें
1. नोट चॉकलेटी- भूरे रंग का होगा
2. मूल्यवर्ग अंक 10 के साथ आर-पार मिलान
3. नोट के पृष्ठभाग पर कोणार्क का सूर्य मंदिर की तस्वीर छपी होगी
4. इस पर गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे.
5. नोट का आकार 6.3सेमीX 12.3सेमी होगा.
6. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा पहले से प्रचलित दस के नोट भी मार्केट में मान्य रहेंगे
7. इस नोट में भी स्वच्छ भारत का नारा लिखा होगा
8. दायीं ओर अशोक स्तंभ प्रतीक बना होगा.