अगर आप एक क्रिकेट फैन है तो आप आईपीएल के बारे बहुत अच्छे से जानते होंगे, हर साल की तरह इस बार भी आईपीएल का त्यौहार अप्रैल से मई के महीने में खेला जायेगा. सीजन 11 के लिए आईपीएल की टीमों ने अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन करने की लिस्ट जारी की है. ये सूचि गुरुवार को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान जारी की गई जिसमे कुछ टीमों में 3-3 खिलाड़ियों को जबकि कुछ टीमों ने 2-2 और वाकी की टीमों ने 1-1 खिलाड़ी को रिटेन किया.
आपकी जानकरी के लिए बता दे सूचि का सबको बेसब्री से इंतजार हो रहा था क्योंकि आईपीएल के पिछले 2 सीजन से बैन झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इस बार आईपीएल का हिस्सा होंगी. पिछले 2 साल से दोनों टीमों के खिलाड़ी पुणे और गुजरात की टीमों में खेल रहे थे.
आईपीएल 2018 में इन दोनों टीमों का बैन खत्म हो चुका है दोनों टीमें अपने पुराने खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 3-3 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो-दो खिलाड़ियों को वही किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल ने 1-1 खिलाड़ियों को टीम में रखने का फैसला लिया है.
ये रही सभी टीमों के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट-
दिल्ली डेयरडेविल्स: ऋषभ पंत (15 करोड़ रूपये), क्रिस मॉरिस (11 करोड़ रूपये), श्रेयस अय्यर (7 करोड़ रूपये).
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (15 करोड़ रूपये), सुरेश रैना (11 करोड़ रूपये), रविंद्र जडेजा (7 करोड़ रूपये).
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (15 करोड़ रूपये), हार्दिक पांड्या (11 करोड़ रूपये), जसप्रीत बुमराह (7 करोड़ रूपये).
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (17 करोड़ रूपये), एबी डीविलियर्स (11 करोड़ रूपये), सरफराज खान (3 करोड़ रूपये).
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (12.5 करोड़ रूपये), भुवनेश्वर कुमार (8.5 करोड़ रूपये).
किंग्स इलेवन पंजाब: अक्षर पटेल (12.5 करोड़ रूपये).
राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (12.5 करोड़ रूपये)
कोलकाता नाइटराइडर्स: सुनील नरेन (12.5 करोड़ रूपये), आंद्रे रसेल (8.5 करोड़ रूपये)
आईपीएल की सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों को रिटेन करने के साथ-साथ उनकी फीस भी बताई है जिसमे सबसे ज्यादा कोहली की फीस है उनके बैंगलोर की टीम 17 करोड़ रुपए देगी.