सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का सीकर में डेमोक्रेटिक यूथ फ्रंट (DYF) द्वारा शुभारम्भ

01 जनवरी 2018 से डेमोक्रेटिक युथ फ्रंट (DYF) द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को मनु दीर्घावधि को ध्यान मे रखते हुए संचालित करने का निर्णय किया गया है । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जाट बाजार में मोटर साइकिल सवारों को फूल देकर हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल वाहन चलाने का संदेश दिया । डेमोक्रेटिक युथ फ्रंट के संरक्षक – प्रदीप पारीक ने बताया कि सड़क सुरक्षा को एक बड़े जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा ।

Democratic Youth Front in Sikar, Road Safety Program

इस आंदोलन के माध्यम से होने वाली दुर्घटनायें कम से कम सड़क दुर्घटना हो इस प्रकार का संदेश आम-जनो को जागरूक करके दिया जाएगा । और सड़क सुरक्षा हेतु वाहन चालकों को शपथ दिलाई जाएगी कि मैं कभी भी बिना हेलमेट पहने वाहन नहीं चलाऊंगा । मैं कभी भी शराब पीकर ड्राइव नहीं करूंगा । मैं हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करूंगा । मैं हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आवश्यक कानूनी दस्तावेज साथ रखूंगा । मैं कभी भी ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात नहीं करूंगा ।

मैं सड़क के सिग्नलों का पालन करूंगा । मैं कभी भी सड़क के बीच में खड़ा नहीं रहूंगा और साथी यात्रियों से बहस नहीं करूंगा । मैं कभी भी तेज गति से वाहन नहीं चलाऊंगा । मैं सभी राहगीरों खासतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं-बच्चों, विकलांगों और सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर खास ध्यान दूंगा । मैं हमेशा एंबुलेंस और फायरमैन को आगे जाने के लिए जगह दूंगा ।

Democratic Youth Front in Sikar, Road Safety Program

मैं कभी भी सड़क की गलत साइड में ओवरटैक नहीं करूंगा । मैं आंखों की नियमित रूप से जांच कराता रहूंगा । मैं थका हुआ या तनावग्रस्त होने पर ड्राइव नहीं करूंगा । मैं वाहन का दुरुपयोग नहीं करूंगा । मैं लेन के अनुशासन का पालन करूंगा । मैं सड़क और ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करूंगा ।

इसी क्रम में कल दिनांक 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे राणी सती चोराहे पर मोटरसाइकिल सवारो को फूल देकर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा । आज के कार्यक्रम में जाट बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष – मदन लाल शर्मा, DYF संगठन के वरिष्ठ सलाहकार – अजीतपाल धाबाई, DYF के अध्यक्ष – लव कुमार खंडेला, महामंत्री शेरसिंह, जयप्रकाश सैनी, मुकेश कुमार सैनी हर्ष शाकिर पठान, रणजीत सिंह, विमल तोदी सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सड़क की सुरक्षा, तन की सुरक्षा ।
लापरवाही बड़ी. दुर्घटना घटी ॥

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.