01 जनवरी 2018 से डेमोक्रेटिक युथ फ्रंट (DYF) द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को मनु दीर्घावधि को ध्यान मे रखते हुए संचालित करने का निर्णय किया गया है । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जाट बाजार में मोटर साइकिल सवारों को फूल देकर हेलमेट पहन कर मोटरसाइकिल वाहन चलाने का संदेश दिया । डेमोक्रेटिक युथ फ्रंट के संरक्षक – प्रदीप पारीक ने बताया कि सड़क सुरक्षा को एक बड़े जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा ।
इस आंदोलन के माध्यम से होने वाली दुर्घटनायें कम से कम सड़क दुर्घटना हो इस प्रकार का संदेश आम-जनो को जागरूक करके दिया जाएगा । और सड़क सुरक्षा हेतु वाहन चालकों को शपथ दिलाई जाएगी कि मैं कभी भी बिना हेलमेट पहने वाहन नहीं चलाऊंगा । मैं कभी भी शराब पीकर ड्राइव नहीं करूंगा । मैं हमेशा सीट बेल्ट का प्रयोग करूंगा । मैं हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य आवश्यक कानूनी दस्तावेज साथ रखूंगा । मैं कभी भी ड्राइव करते समय मोबाइल पर बात नहीं करूंगा ।
मैं सड़क के सिग्नलों का पालन करूंगा । मैं कभी भी सड़क के बीच में खड़ा नहीं रहूंगा और साथी यात्रियों से बहस नहीं करूंगा । मैं कभी भी तेज गति से वाहन नहीं चलाऊंगा । मैं सभी राहगीरों खासतौर पर बुजुर्गों, महिलाओं-बच्चों, विकलांगों और सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर खास ध्यान दूंगा । मैं हमेशा एंबुलेंस और फायरमैन को आगे जाने के लिए जगह दूंगा ।
मैं कभी भी सड़क की गलत साइड में ओवरटैक नहीं करूंगा । मैं आंखों की नियमित रूप से जांच कराता रहूंगा । मैं थका हुआ या तनावग्रस्त होने पर ड्राइव नहीं करूंगा । मैं वाहन का दुरुपयोग नहीं करूंगा । मैं लेन के अनुशासन का पालन करूंगा । मैं सड़क और ट्रैफिक के सभी नियमों का पालन करूंगा ।
इसी क्रम में कल दिनांक 2 जनवरी को प्रातः 10 बजे राणी सती चोराहे पर मोटरसाइकिल सवारो को फूल देकर हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा । आज के कार्यक्रम में जाट बाजार व्यापार मंडल के अध्यक्ष – मदन लाल शर्मा, DYF संगठन के वरिष्ठ सलाहकार – अजीतपाल धाबाई, DYF के अध्यक्ष – लव कुमार खंडेला, महामंत्री शेरसिंह, जयप्रकाश सैनी, मुकेश कुमार सैनी हर्ष शाकिर पठान, रणजीत सिंह, विमल तोदी सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
सड़क की सुरक्षा, तन की सुरक्षा ।
लापरवाही बड़ी. दुर्घटना घटी ॥
[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]