T-20 शिवहर प्रिमीयर लीग का समापन, फाइनल में तरियानी टाइगर्स की धमाकेदार जीत

शिवहर: स्वर्गीय अरविंद झा (पूर्व-शिक्षक) की स्मृति में आयोजित T-20 शिवहर प्रिमीयर लीग के फाइनल मैच में तरियानी टाइगर्स ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में खेलने उतरी नगर स्टार्स की पूरी टीम 112 बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह से वर्ष 2017 के साथ स्वर्गीय अरविंद झा (पूर्व-शिक्षक) के स्मृति में आयोजित शिवहर T-20 प्रिमीयर लीग के (सीजन -1) का समापन हो गया।

तरियानी टाइगर्स की जीत

तरियानी टाइगर्स की जीत में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से अहम भूमिका निभाने वाले शाहरुख को ‘मैन आॅफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। शाहरुख ने अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान 28 रनों की एक उपयुक्त पारी खेली एवं गेंदबाजी के दौरान 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके। वहीं पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले नगर स्टार्स के बल्लेबाज रोहित पटेल को ‘मैन ऑफ द सिरीज’ का पुरस्कार दिया गया।

जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रुप से विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। तत्पश्चात अतिथियों ने एक स्वर में टूर्नामेंट के प्रारूप की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से जिले के क्रिकटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलता हैं। जिलाधिकारी राजकुमार एवं आरक्षी अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्र ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी खिलाड़ियों को नववर्ष की शुभकामना दी।

 तरियानी टाइगर्स

आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल झा, सदस्य कृपाशंकर पटेल, नवनीत कुमार मनोरंजन ने जिला प्रशासन को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। मौके पर अपने कमेंट्री से क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीतने वाले रामचंद्र प्रसाद एवं मुरलीधर श्रीवास्तव तथा पूरे आयोजन के दौरान स्कोरर के रूप अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आदित्य आजाद एवं गाॅडविन पीटर सहित हजारों की संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।

[स्रोत- संजय कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.