एशेज सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला, ये टेस्ट मैच ड्रा रहा किसी भी टीम को जीत नसीब नहीं हुई, किन्तु भले ही ये मैच ड्रा हो गया लेकिन इस मैच में कई रिकॉर्ड बने. दोनों ही टीमों की तरफ से बेहद शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की और से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने धमाकेदार शतक जमाया उन्होंने 103 रनों की शानदार पारी खेली, जबाब में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भी करारा जबाब देते हुए दोहरा शतक लगाया. कुक ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 244 रनों की ऐतिहासिक पारी खेलीं. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में कप्तान स्मिथ ने शानदार 102 रनों की पारी खेलीं, उन्होंने इस पारी के दौरान साल 2017 का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला.
स्मिथ 2017 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने
कप्तान स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट के पांचवें दिन नाबाद रहते हुए 102 रनों की पारी खेलीं, इस पारी के दौरान उन्होंने इस साल 2017 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया. स्मिथ ने भारत के चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया, ऑस्ट्रेलिया की दूसरे पारी शुरू होने से पहले स्मिथ पुजारा से मात्र 14 रन पीछे थे. परन्तु अब शतक लगाकर पुजारा से आगे निकल गए हैं.
स्टीवन स्मिथ ने साल 2017 में 11 टेस्ट मैचों में 1,303 रन बनाए, जिसमे उन्होंने 6 शतक जमाये. अब स्मिथ के बाद इस सूची में दूसरे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा हैं, जिनके नाम 18 पारियों में 1,140 रन हैं, अब साल 2017 खत्म होने में सिर्फ 1 दिन का समय बचा है जिसमे पुजारा को कोई भी मैच खेलने को नहीं मिलेगा.
स्मिथ ने 275 गेंदो पर 102 रनों की शानदार पारी खेली, ये 5वां मौका है जब स्टीवन स्मिथ ने एक साल में 1,000 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हों, उनसे पहले ये रिकॉर्ड मैथ्यू हैडन के नाम था.