भारतीय बल्लेबाजों को तेज गेंदबाज डेल स्टेन से डरने की जरुरत नहीं: हरभजन सिंह

अगले महीने 5 जनवरी 2018 से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय बल्लेबाजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, हमारे बल्लेबाजों को साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन से डरने की जरूरत नहीं है. भारत के पास विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है हमें अपनी बल्लेबाजी का सही समय पर सही इस्तेमाल करना होगा. HArbhajan singh.हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खत्म हुई है जिसमें भारतीय टीम ने श्रीलंका को चारों खाने चित किया, जिस तरीके से भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाजों ने तीनों ही सीरीज में प्रदर्शन किया उसे देखकर बिल्कुल भी यह नहीं लग रहा कि इस टीम को साउथ अफ्रीका में बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए कोई दिक्कत आएगी. परंतु इसके बावजूद भी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने बल्लेबाजों का हौसला बढ़ाते हुए निडर रहने के लिए कहा और डेल स्टेन की खतरनाक गेंदबाजी से परेशान ना होने की सलाह दी.

कंधे की चोट के बाद क्रिकेट में वापसी करना मुश्किल

आपकी जानकारी के लिए बता दें पिछले साल डेल स्टेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान अपने कंधे की हड्डी खिसकने की वजह से क्रिकेट से काफी दिनों तक दूर रहे इस पर हरभजन सिंह ने टिप्पणी करते हुए कहा, मेरा मानना है करियर के लिए खतरा बनी चोट से वापसी करना इतना आसान नहीं होता. नाही खिलाड़ी पहले जैसा प्रदर्शन कर पाता है क्योंकि उसे एक डर लगा रहता है कि कहीं उसे इस चोट से दोबारा ना जूझना पड़े इसीलिए मुझे लगता है कि भारतीय बल्लेबाजों को डेल स्टेन की गेंदबाजी से कोई भी परेशानी नहीं होगी.

[ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा]

हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के लिए भी एक बड़ी बात कही उन्होंने कहा रोहित शर्मा नंबर 6 के लिए सबसे बढ़िया बल्लेबाज है जिस तरह से वह कट और पुल लगाते हैं वह काबिले तारीफ है. साथ ही साथ उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के बारे में भी अपनी राय दी, हरभजन सिंह ने कहा रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट से भी ज्यादा ले चुके हैं उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की होनी चाहिए यदि किसी गेंदबाज की जगह 300 विकेट लेने के बाद भी टीम में पक्की नहीं है तो फिर कब होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.