बॉलीवुड अदाकारा प्रीति जिंटा के लिए आईपीएल का अनुभव अभी तक मिला जुला रहा है। टीम को अब तक के इतिहास में सिर्फ दो ही मौकों पर खुश होने का मौका मिला है। साल 2014 में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया ता, तो वहीं टीम ने एक बार सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाबी पाई है। बाकी सीजन में टीम का प्रदर्शन काफी घटिया रहा है और उनकी टीम संघर्ष करती ही नजर आई है। टीम के पास बड़े-बड़े दिग्गज हैं लेकिन वो अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सकें हैं।
टीम ने मिचेल जॉनसन, काइल एबॉट, फरहान बेहरदीन और ऋषि धवन को रिलीज करके ऑयन मॉर्गन, डैरेन सैमी और मार्टिन गप्टिल सरीखे खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। टीम के पास ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, ऑयन मॉर्गन, डैरेन सैमी, रिद्धिमान साहा, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल और शॉन मार्श जैसे बड़े मैच विनर हैं, जो अपने दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं। मिलर टीम के लिए मुख्य हथियार साबित हो सकते हैं।
टीम की मजबूती उनके विस्फोटक बल्लेबाजों का होना बहुत जरुरी है की वो अच्छा प्रदर्शन करे है। लेकिन टीम के लिए भारतीय खिलाड़ियों का चलना काफी अहम रहेगा। अब देखने वाली बात होगी अगर टीम इस बार IPL 10 में अपनी पूरी ताकत से खेल दिखाने में कामयाब हो पाती है तो वो निश्चित रूप से इस सीजन में कई टीमों को चौंका सकती है। लेकिन अगर टीम को इस सीजन में अच्छा करना है तो उनके बड़े खिलाड़ियों को हर हाल में चलना होगा।
इस सीजन में पंजाब की टीम: मनन वोहरा, शॉन मार्श, ऑयन मॉर्गन, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, डैरेन सैमी/मार्कस स्टोइनिस, गुरकीरत सिंह, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, टी नटराजन, प्रदीप साहू, अनुरीत सिंह, हाशिम आमला, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, निखिल नायक, केसी करिअप्पा, अरमान जाफर, मार्टिन गप्टिल, मेट हेनरी, ऑयन मॉर्गन, मार्कस स्टोइनिस, राहिल तेवतिया, रिंकू सिंह