आईपीएल के अब तक के इतिहास में आरसीबी टीम अब तक कुल तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है, लेकिन टीम को एक बार भी खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली है। साल 2016 आईपीएल में भी आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया था। लेकिन फाइनल में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। जब टीम इस टूर्नामेंट पहले मैच में उतरेगी तो उसका इरादा हैदराबाद से हार का बदला लेने का होगा।
टीम में विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, क्रिस गेल, और शेन वॉटसन जैसे एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। लेकिन दिग्गज खिलाड़ियों का चोटिल होना टीम के लिए चिंता का विषय है। चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट बढ़ती ही जा रही है और ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल हैं। ऐसे में कोहली की अनुपस्थिति में वॉटसन के हाथों में टीम की कमान होगी। वॉटसन और गेल के ऊपर टीम की बल्लेबाजी को मजबूत करने की जिम्मेदारी होगी और वही इस समय टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम: विराट कोहली(कप्तान), श्रीनाथ अरविंद, अवेश खान, सैमुअल बद्री, स्टुअर्ट बिन्नी, युजवेंद्र चहल, अनिकेत चौधरी, एबी डीविलियर्स, प्रवीण दुबे, क्रिस गेल, ट्रैविस हेड, इकबाल अब्दुल्ला, केदार जाधव, सरफराज खान, मनदीप सिंह, टाइमल मिल्स, एडम मिलने, पवन नेगी, हर्षल पटेल, के एल राहुल, सचिन बेबी, तराईज शम्सी, बिली स्टेनलाक, शेन वॉटसन।