शिवहर: अरविंद झा (पूर्व-शिक्षक) के स्मृति में आयोजित T-20 शिवहर प्रिमीयर लीग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में नगर स्टार्स ने नगर नटराज को 4 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया।दूसरे सेमीफाइनल मैच में नगर नटराज के कप्तान प्रशांत कुमार प्रभाकर ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान प्रशांत कुमार प्रभाकर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को एक धुआंधार शुरुआत दिलाई और 39 रनों एक तेज पारी खेली लेकिन उनके आउट हो जाने के बाद कोई भी बल्लेबाज टीक कर बल्लेबाजी नही कर सके और पूरी टीम 102 रनों स्कोर पर ताश की पत्तों की तरह बिखर गई। नगर स्टार्स के गेंदबाज दीपू सिंह एवं आशिक चंद्रवंशी ने अपनी टीम के लिए 3-3 विकेट हासिल कर नगर नटराज के पूरी पारी को तहस-नहस कर दिया।जवाब में खेलने उतरी नगर स्टार्स की शुरुआत निराशाजनक हुई। लेकिन ओपनर बल्लेबाज राजा एवं मध्यक्रम के बल्लेबाज शिवम् कुमार ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए क्रमशः 36 एवं 37 रनो का बेशकीमती योगदान दिया। नगर स्टार्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज दीपू सिंह को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए ‘मैन आॅफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में मुख्य अंपायर की भूमिका प्रकाश झा एवं संजय पटेल जूनियर ने निभायी।
मौके पर आयोजन समिति के अनिल झा, कृपाशंकर पटेल,नवनीत कुमार मनोरंजन, रामचंद्र चौधरी, मुरलीधर श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के सदस्यगण उपस्थित थे। आयोजन समिति के मिडिया प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि T-20 शिवहर प्रिमीयर लीग का फाइनल मैच 25 दिसंबर को नगर स्टार्स एवं तरियानी टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।
[स्रोत- संजय कुमार]