हमें सबको रोज नहाना बहुत पसंद होता है खासकर अपने सिल्की बालों को धोकर जरूर नहाते हैं. मगर सर्दी के दिनों में यह एकदम विपरीत हो जाता है. बालों को धोकर रोजाना नहाना तो मानो जैसे नामुमकिन सा हो जाता है.हम सब जानते हैं ठंड में बाल अधिकतर नहाना सबसे ज्यादा मुश्किल काम माना जाता है. बाल धोकर नहाने के लिए आप 10 मिनट तक जरूर सोचते होंगे कि आज बालो को धोए कि नहीं. मगर बालों को चमकीला तथा साफ सुथरा बनाए रखने के लिए इसका धोना भी जरूरी है. आपको अपने बालों को सप्ताह में दो बार तो जरूर धोना पड़ता है. ताकि आपके बाल साफ रह सके और उसकी खूबसूरती भी बरकरार रहे.
यदि आपके बाल भी बहुत घने तथा लंबे हैं या फिर सामान्य भी है और आप ठंड में अपने बालों को धोने से बचना चाहती हैं तो आज हम आपके एक लिए एक ऐसा तरीका लाए हैं जिससे आप अपने बालों को भी धो सकेंगे और पानी से दूर भी बने रहेंगे. यह तरीका जानने के बाद आप अपने बालों को पहले जैसा ही खूबसूरत तथा साफ सुथरा रख पाएंगे.
अगर आप सोचते हैं कि हमें बालों में शैंपू करने के लिए पानी की जरूरत पड़ेगी. मगर ऐसा बिल्कुल नहीं है. आज हम आपको एक ऐसे शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप बिना पानी के भी इस्तेमाल कर पाएंगे और जिससे आपके बाल एकदम साफ व चमकीले लगने लगेंगे.
शैंपू की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप इस शैंपू को कभी भी यूज कर सकते हैं और यह बिल्कुल ही ड्राई शैंपू है आइए हम आपको इस ड्राई शैंपू को यूज़ करने का बेहद आसान तरीका बताते हैं जिसके बाद आपके बाल सर्दियों में भी उतने ही खूबसूरती से लहराएंगे.
यह ड्राई शैंपू आपको किसी भी दुकान में बड़ी ही आसानी से उचित दाम पर मिल जाएगा साथ ही यह ड्राई शैंपू आपको पाउडर या स्प्रे में भी मिल जाएगा. हेयर शैंपू आपके बालों को उतनी ही अच्छे से सफाई करता है जितना आपका रेगुलर शैंपू.
शैंपू के कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं. शैंपू को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने बालों को दो हिस्सों में डिवाइड करना पड़ेगा और जिससे आप अपने बालों में आसानी से स्प्रे कर पाएंगे. स्प्रे करते वक्त यह बात याद रहे कि आप अपने बालों से 6 इंच दूर होना चाहिए. फिर से अपने बालों को अच्छी तरह स्प्रे करें. और कुछ टाइम के लिए छोड़ दें. इसके बाद अपने बालों को आधे घंटे के लिए छोड़ दें. फिर जहां-जहां आपने स्प्रे किया है या शैंपू लगाया है वहां पर अपने उंगलियों की सहायता से हल्के हाथों से मसाज करे. ऐसा करने से बालो से शैंपू निकल जाएगा और आपके बाल बिल्कुल चमकदार तथा अच्छे हो जाएंगे.