हरदोई- जिले में नये जिला अधिकारी पुलकित खरे ने पद भार गृहण कर लिया है पुलकित प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में मुख्य विकास अधिकारी बतौर तैनात थे और प्रमोशन होकर पहली बार जिला अधिकारी बने है। पुलकित खरे 2010 बैच के आइएएस (IAS) अधिकारी है। उन्होने ने आइएएस परीक्षा में उन्होने ने टापर होते हुए 5 वी रैंक हासिल की थी उनकी पहली पोस्टिंग शाहजहाँपुर में बतौर उपजिलाधिकारी (SDM) हुई थी इसके बाद पुलकित बतौर उपजिलाधिकारी कई तहसीलो में रहने के बाद पदोन्नाती के बाद बनारस में बतौर मुख्य विकास अधिकारी तैनात है नव अगंतुक जिलाधिकारी ने आज कलेक्टर में पद भार ग्रहण किया।
सभी सरकारी योजनाओ को धरातल पर लाना उद्देश्य: जिलाधिकारी पुलकित खरे
पद भार ग्रहण करने के बाद प्रेसवर्ता करते हुए उन्होने ने कहा की मेरी प्राथिमिकता में सरकार के मंशा के अनुरूप काम कर सरकारी योजनाओ को धरातल पर उतारना उनका उददेश्य है और उन्होने अपने कार्य करने के तरीके के बारे में कुछ नही कहा और कहा की वो अपने कार्य करने के बारे में नही कहेगे और कुछ दिन के बाद मेरा काम दिखने लगेगे। सभी के साथ तालमेल बिठा कर कार्य किया जायेगा और ज्यादा से ज्यादा योजानाओ का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुचे ही उद्देश्य रहेगा किसी भी योजना में लापरवाही बर्दाशत नही की जायेगी।
सत्ता की हनक का दिखाने लगा असर
निवर्तमान जिला अधिकारी शुभ्रा सक्सेना काफी तेज तर्रार अधिकारी के रुप में जानी जाती थी और खास कर जिले में सत्ता धारी दल भाजपा नेताओ के लिये शुभ्रा सक्सेना बिल्कुल भी उनके मनमाफिक कार्य नही किये थे। इस लिये उनका तबादल मना जा रहा है। लेकिन नये जिलाधिकारी पुलकित खरे कितना भाजपा नेताओ के लिये मुफिद होगे ये तो आने वाला समय ही बतायेगा।
[स्रोत- लवकुश सिंह]