भंडारा-गोंदिया से सांसद पटोले ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के कार्यालय को और भाजपा नेतृत्व को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नानाभाऊ पटोले भारत की सोलहवीं लोकसभा के सांसद है ।
उन्होने यूपीए सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल को को पराजित कर निर्वाचित हुए वे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद है । इस समय गुजरात चुनाव के एक दिन पहले और चुनाव मैं उलजी बीजेपी को उस समय बड़ा झटका लगा जब उनके सासंद नानाभाऊ पटोले ने पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ।
यह ख़बर इस समय पार्टी के लिये सदमे का काम करेगा । नाना ने कहा की मुझे पार्टी की पॉलिसी पसंद नहीं आई है इससे असहमत होकर इस्तीफा दे रहा हूं बताया जा रहा है कि वह किसानों के मुद्दे पर पार्टी से नाराज चल रहे थे.
पटोले ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह किस पार्टी में शामिल होंगे, लेकिन वह ‘किसी समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल’ में शामिल होने पर विचार करेंगे. प्रधानमंत्री दत्तक ग्राम योजना अर्थात किसी गाव को गोद लेकर उसका समग्र विकास करने हेतु नानाभाऊ ने तुमसर तहसील के बधेडा गाव को गोद लिया है ।
[स्रोत- बालू राऊत]