स्कूल एक मंदिर है और पढ़ने वाले भगवान का अवतार है और उसकी पास का ज्ञान स्टूडेंट्स को देता है । लेकिन आज उन पर ही नौभत आ गयी है । जिस स्कूल मै 10 से कम स्टूडेंट्स है उसे बंद करने का निर्णय महाराष्ट्र राज्य के शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने लिया है
उन्होने घोषणा की है की जिन स्कूलो में छात्रों की संख्या 0 से 10 तक उन स्कूलो को बंद कर दिया जायेगा लेकिन स्कूलो मै पढ़ने वाले छात्रों और शिक्षकॊ के पास ही दूसरे स्कूलो मै ट्रान्स्फर कर दिया जायेगा गौरतलब है की बंद किये किए जाने वाले स्कूलो की संख्या 1314 है । यहाँ की शिक्षा प्रणाली खाफी खराब हों गयी है जिसके कारण इन स्कलो मै बचौ के अड्मिशन कमी आयी है जिसके चलते इन स्कूल कॊ बंद करने का फैसला लिया गया है ।
लेकिन आपको बता दे की इन स्कूल के बंद होने से किसी भी छात्र नुकसान नही होगा वहा के शिक्षक कॊ किसी भी तरह का कोई भी नुकसान नही झेलना पड़ेगा । वही शिक्षण विभाग ने जिलधिकरियो कॊ पत्र लिखकर कहा है की वह कम छात्रों वाले स्कूल की जानकारी भेज दे लेकिन आपको बता दे की शिक्षा के क्षेत्र मै ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है । की यह निर्णय काफी खतरनाक सभीत हों सकता है ।
शिक्षा मंत्री विनोद तावडे ने साफ तौर पर कहा की स्कूल बंद होने के बाद कोई भी शिक्षक अपनी नौकरी नही खोएगा इन 1314 स्कूलो के छात्रों और शिक्षकॊ कॊ अच्छे ग्रेड के साथ पास के ही दूसरे स्कूलो मैं भेज दिया जायेगा शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाते हुए कहा की इस प्रक्रिया जो स्कूल बंद हों गये है उन स्टूडेंट कॊ दूसरी स्कूल में अड्मिशन मिलेगा ।
[स्रोत- बालू राऊत]