हरदोई- बाबरी मस्जिद विध्वंस के 25 वे साल पर जनपद में एक बार फिर से अमन चैन बिगड़ने के पुरे आसार देखे जा रहे है जिस प्रकार से एआईएम ने जगह जगह बाबरी मस्जिद के विवादित पोस्टर लगाये जा रहे है जिसका हिंदू धर्म रक्षा से जुड़े संगठन विरोध कर रहे है और प्रशासन से इसकी शिकायत भी कर रहे है.लोगो का कहना है कि इन पोस्टरो से जिले के अमन चैन को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है इस पोस्टर में बाबरी विवाद को एक बार फिर से ताजा कर दिया है इस पोस्टर में में एआईएम के जनरल सचिव इरफान खाँ कादरी ने कौम से गुजारिश की है कि बाबरी मस्जिद ढहाये 25 वे साल पर काला दिवस मनाकर इसका विरोध कर शहर में मार्च करने की गुजारिश की है।
मालूम हो कि 6 दिसंबर 1992 को कथित बाबरी मस्जिद ढहाए जाने के बाद इसे राजनीति का जरिया बना दिया गया। इस बावत प्रशासन को उक्त पोस्टरों को संज्ञान में लाया गया है। इस तरह के पोस्टरों को डीएम कार्यालय के प्रांगण में के अलावा शहर के अन्य इलाकों में भी इस तरीके के पोस्टर दिखाई दे रहे है।
इस प्रकार के पोस्टर लगे होने की जानकारी पर हिंदू संगठनो में गुस्सा फूट पड़ा और उन्होने ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है विरोध करने वाले सनगठन कुछ इस प्रकार है योगी सेना विश्व हिंदू परिषद , बजरंग दल, शिवसेना, समेत कई संगठनों ने प्रशासन से विरोध दर्ज कराया है। पोस्टरो के विरोध में योगी सेना के कार्यकर्ताओ का कहना है की इस प्रकार के पोस्टर से शहर के अमन चैन को बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है और योगी सेना के कार्यकर्ता हरगिज ये बर्दाशत नही करेगे।
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक अभिषेक द्विवेदी ने इन पोस्टरों के बारे में जिला प्रशासन और शासन को अवगत कराया है। बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में अयोध्या के विवादित पोस्टर पर अपना गुस्सा निकाला, पोस्टरों को जलाया, फाड़ा, और प्रशासन को चेतावनी दी कि आज शौर्य दिवस मनाएंगे, यदि हिंदू धर्म पर कुठाराघात किया जाएगा तो हिंदू संगठन चुप नहीं बैठेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने कहा कि अशांति फैलाने की किसी प्रकार की किसी को छूट नहीं दी जायेगी।
[स्रोत- लवकुश सिंह]