विराट कोहली बने 5000 हजारी, टेस्ट में सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने

भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच देश की राजधानी दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में शनिवार से शुरू हो चुका है. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट जीवन के 5000 रन पूरे कर लिए हैं. जैसे ही वह तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 25 रनों के योग पर पहुंचे उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन पूरे किये, विराट कोहली ने 5000 रन पूरे करने के लिए टेस्ट मैचों की 105 पारियों का सहारा लिया.Virat kohliटेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन पूरे करने के मामले में विराट कोहली भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए उनसे पहले यह कारनामा सुनील गावस्कर 95 पारी वीरेंद्र सहवाग 98 पारी और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 103 पारी खेल कर यह कारनामा किया था.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कप्तान कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और शिखर धवन बल्लेबाजी करने के लिए आए. हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही बल्लेबाज शिखर धवन मात्र 23 रन बनाकर थिसारा परेरा की गेंद पर आउट हो गए उसके बाद कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के गेंदबाजों का बड़ी शेरदिली से सामना किया और मात्र 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बनाए थे, इस समय भारतीय टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 181 रन हो गया है जिसमें सलामी बल्लेबाज मुरली विजय और कप्तान विराट कोहली अपने-अपने अर्धशतक पूरे कर चुके हैं मुरली विजय 69 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि विराट कोहली 64 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं उन्होंने अब तक 12 चौके लगाए हैं दोनों ही बल्लेबाज अपने-अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.