आज कल हम लोगों को कई कठीनाई का सामना करना पड़ता है । उसमे से एक है आधार कार्ड रोज कुछ ना कुछ मेसज आता है बँक के खाते के साथ लिंक करो, LPG गँस के साथ लिंक, रेशन कार्ड के साथ लिंक, प्रॉपर्टी के साथ लिंक, पासपोर्ट के साथ लिंक, इतना ही नही हम जहा काम करते है ।
उधर भी हमारे PF के साथ लिंक, हमारे दस्तावेज को लिंक करना पडता है । लेकिन हमने कभी सोचा है हम जो आधार कार्ड दें रहे है उसका सही उपयोग हों रहा है या गलत । सरकार ने अभी तक मोबाईल नंबर् बँक खाते और बीमा के लिये आधार लिंक करना ज़रूरी कर दिया है । इसके लिये कई लोगों को मेसेज और कॉल आ रही है ।
आजकल आधार कि लिंक कराने के प्रोसेस मै धोखधडी कुछ ज्यादा ही हों रही है । और इसके लिये कई बार लोगों को सतर्क भी किया है । LIC ने भी अपनी वेबसाईट पर इसके लिये सूचना दी है । जल्दी के कारण लोग धोखेबाजी के शिकार हों जाते है । और अपनी ज़रूरी सूचना दें देते है । इसके लिये सतर्क रहे क्युकी ये कॉल और मेसेज किसी के पास आ सकते है ।
आपको बता दे कि बँक संबंधी कोई भी मेसेज या कॉल आने पर कोई भी जानकारी ना दें इसके लिये अपने बँक मैं जाकर ही सम्पर्क करे झुठी कॉल से बचे आपको किसी भी तरीखे से फंसाया जा सकता है । यदि आपको आधार मैं कुछ बदलाव या किसी भी चीज़ को आधार से लिंक करना है तो उसकी ऑफीशल वेबसाईट पर जाकर देखे सही जानकारी ले । नही तो आपको नुकसान हों सकता है ।
[स्रोत- बालू राऊत]